क्या हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा?
क्या हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा?
भविष्य—यह एक ऐसा विषय है जिसमें लोगों को गहरी दिलचस्पी है। हममें से कौन नहीं जानना चाहेगा कि अगले महीने, अगले साल या दस साल बाद हमारी ज़िंदगी कैसी होगी? और क्या हम यह भी जानना नहीं चाहेंगे कि अब से 10, 20 या 30 साल बाद यह दुनिया कैसी होगी?
क्या आप मानते हैं कि हमारा भविष्य उज्ज्वल होगा? लाखों लोग ऐसा मानते हैं। ऐसे लोगों को दो समूहों में बाँटा जा सकता है: एक वे जो कहते हैं कि उनके पास अच्छे कल की उम्मीद करने के ठोस कारण हैं। और दूसरे वे हैं जो बस इसलिए ऐसी उम्मीद लगाए बैठे हैं क्योंकि वे एक अंधकारमय भविष्य के बारे में सोचकर निराश नहीं होना चाहते।
मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें आशा की कोई किरण नज़र नहीं आती। मिसाल के लिए, कयामत के नबी, जिन्हें यह ऐलान करने में मानो खुशी होती है कि एक दिन यह पृथ्वी जलकर खाक हो जाएगी। उनकी राय में इस कयामत से शायद ही कोई ज़िंदा बच पाए, और अगर बचे भी, तो बहुत कम।
इस बारे में आपका क्या खयाल है? क्या आपको लगता है कि हमारा भविष्य अंधकारमय होगा और यह धरती खाक में मिल जाएगी या क्या आप मानते हैं कि शांति और सुरक्षा का सपना साकार होगा? अगर आप शांति और सुरक्षा की आस रखते हैं, तो क्या आपके पास ऐसी उम्मीद लगाने के ठोस कारण हैं या क्या आपकी आशा बेबुनियाद है?
सजग होइए! के प्रकाशक, कयामत के नबियों से अलग हैं। वे नहीं मानते कि एक दिन पूरी इंसानियत का सफाया हो जाएगा। इसके बजाय, उनके पास बाइबल से यह विश्वास करने के ठोस कारण हैं कि बहुत जल्द दुनिया में ऐसी खुशहाली होगी जो आज तक हमने कभी नहीं देखी। (g 1/06)
[पेज 5 पर चित्र का श्रेय]
U.S. Department of Energy photograph