इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

लाखों लोग जाएँगे क्या आप नहीं चलेंगे?

लाखों लोग जाएँगे क्या आप नहीं चलेंगे?

लाखों लोग जाएँगे क्या आप नहीं चलेंगे?

◼ कहाँ जाने की बात हो रही है? यहोवा के साक्षियों के “छुटकारा निकट है!” ज़िला अधिवेशन में। तीन दिन तक चलनेवाले ऐसे सैकड़ों अधिवेशनों का सिलसिला अमरीका में मई महीने के आखिरी सप्ताह से शुरू हो चुका है और दुनिया-भर के शहरों में यह सिलसिला आनेवाले महीनों तक चलता रहेगा। हाल ही में, एक साल के दौरान 2,981 ज़िला अधिवेशन रखे गए, जिसमें तकरीबन 1.1 करोड़ लोग हाज़िर हुए थे!

अधिकतर जगहों पर सेशन, सुबह 9:30 बजे संगीत के साथ शुरू होगा। शुक्रवार की सुबह के सेशन में कुछ ऐसे विषयों पर चर्चा की जाएगी: “यहोवा के छुटकारे के वादों पर ध्यान लगाइए” और “यहोवा कैसे ‘दोहाई देनेवाले दरिद्रों’ को छुड़ाता है।” मूल-विचार भाषण, “हमारे ‘अनन्त छुटकारे’ के लिए यहोवा के इंतजाम” से सुबह का सेशन खत्म होगा।

शुक्रवार दोपहर के सेशन में ये भाषण दिए जाएँगे: “यहोवा, बुज़ुर्गों की कोमलता से देखभाल करता है,” “दर्दनाक पीड़ाओं से छुटकारा” और “‘सेवा टहल’ करने में स्वर्गदूतों की भूमिका।” फिर, चार भागोंवाली एक परिचर्चा पेश की जाएगी जिसका विषय है: “यहोवा अपने लोगों का ‘छुड़ानेवाला।’” इसके बाद, सेशन का आखिरी भाषण दिया जायेगा: “तुम्हारे खिलाफ उठनेवाली कोई भी जीभ या हथियार सफल न होगा।”

शनिवार की सुबह के सेशन में तीन भागोंवाली यह परिचर्चा पेश की जाएगी: “‘बिना रुके’ अपनी सेवा में लगे रहिए।” इसके अलावा, ये भाषण भी दिए जाएँगे: “बहेलिये के जाल से बचाए गए” और “‘परमेश्‍वर की गूढ़ बातों’ को ढूँढ़ना।” सुबह के कार्यक्रम के आखिर में, एक भाषण दिया जाएगा और उसके बाद, बपतिस्मा पाने के योग्य लोगों को पानी में बपतिस्मा दिया जाएगा।

शनिवार दोपहर के सेशन में ये भाषण दिए जाएँगे: “अपनी सेहत का खयाल रखने में बाइबल का नज़रिया अपनाइए,” “कौन-सी आत्मा आपकी ज़िंदगी पर हुकूमत करती है?”, “शादी में ‘तीन तागे की डोरी’ को बरकरार रखिए” और “जवानो, अभी ‘अपने सृजनहार को स्मरण रखिए।’” सेशन के आखिरी भाषण में हमारे दिनों के लिए बहुत ही कारगर सलाह दी जाएगी। इसका विषय है, “क्या आप यहोवा के दिन को मन में रखकर जीते हैं?”

रविवार सुबह के सेशन में चार भागोंवाली परिचर्चा पेश की जाएगी। इसमें यीशु के उन दृष्टांतों के बारे में चर्चा की जाएगी, जो उसने मत्ती अध्याय 13 में स्वर्ग के राज्य के बारे में बताए थे।

इसके बाद एक भाषण दिया जाएगा, जो अधिवेशन के सबसे दिलचस्प भाग की चर्चा करेगा और वह है, बाइबल की किताब, 1 राजा अध्याय 13 पर आधारित पुरानी वेश-भूषा में एक ड्रामा। अधिवेशन के आखिरी सेशन यानी रविवार दोपहर को एक जन भाषण दिया जाएगा जिसका विषय है: “परमेश्‍वर के राज्य के ज़रिए छुटकारा निकट है!”

हाज़िर होने की अभी से योजना बनाइए। अपने नज़दीकी अधिवेशन की जानकारी के लिए अपने इलाके में यहोवा के साक्षियों के राज्य घर से संपर्क कीजिए या फिर इस पत्रिका के प्रकाशकों को लिखिए। भारत में ये अधिवेशन कहाँ-कहाँ होंगे, इसकी सूची मार्च 1 के प्रहरीदुर्ग अंक में दी गयी है, जो कि इस पत्रिका के साथ निकलनेवाली पत्रिका है। (6/06)