एक दुःखी नौजवान को मिली मदद
एक दुःखी नौजवान को मिली मदद
सीबीआ मेक्सिको की रहनेवाली एक 13 साल की लड़की है जो स्कूल में पढ़ती है। यह उस वक्त की बात है जब वह अपनी ही क्लास की एक लड़की को कई बार रोते-रोते स्कूल आते देखती थी। सीबीआ उसे शांत करने और उसका मन बहलाने की कोशिश करती थी। एक दिन इस लड़की ने सीबीआ को अपने रोने की वजह बतायी। उसने कहा कि उसके पापा एक शराबी हैं और नशे में धुत्त होकर उसकी मम्मी को बहुत मारते-पीटते हैं।
सीबीआ उस लड़की के साथ हुई बातचीत को याद करके कहती है: “उसने मुझे बताया कि वह जीना नहीं चाहती है क्योंकि कोई भी उससे प्यार नहीं करता और वह अपने आपको इस दुनिया में बिलकुल अकेला महसूस करती है। उसने तो खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी। मैंने उसे समझाया कि एक शख्स है जो तुमसे बहुत-बहुत प्यार करता है। वह कोई और नहीं बल्कि इस जहान की सबसे महान हस्ती, यहोवा परमेश्वर है। फिर मैंने उसे बताया कि यहोवा बहुत जल्द इंसानों के लिए क्या करने जा रहा है।”
कुछ समय बाद, सीबीआ ने इस लड़की को युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर किताब दी और हर रोज़ लंच-ब्रेक के दौरान उसके साथ किताब से अध्ययन करने लगी। पहले यह लड़की दूसरों से कटी-कटी रहती थी, मगर अध्ययन के बाद से वह धीरे-धीरे खुलने लगी और सबके साथ हँसने और बातें करने लगी। उसने सीबीआ का धन्यवाद करने के लिए उसे एक खत लिखा और कहा: “मेरी दोस्त और हमदर्द बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे हमेशा से तुम्हारी जैसी एक बहन की ज़रूरत थी। आज तुम्हारी बदौलत मैंने जाना कि वाकई यहोवा मुझसे प्यार करता है और मेरी परवाह करता है।”
शायद आप भी किसी नौजवान को जानते हों, जिसे युवाओं के प्रश्न किताब से फायदा होगा। इस किताब में 39 अध्याय दिए गए हैं, जिनमें से कुछ हैं: “मैं असली मित्र कैसे बनाऊँ?”, “विवाह से पहले सॆक्स के बारे में क्या?” और “मैं कैसे जानूँ कि यह सच्चा प्रेम है?” इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आप इस कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं। (g 10/06)
□ बिना शुल्क मैं यहाँ दिखायी किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।
□ मेरे साथ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन करने के लिए मुझसे मिलिए।