परमेश्वर को सचमुच हमारी परवाह है!
परमेश्वर को सचमुच हमारी परवाह है!
अदन में हुई बगावत को सुलझाने के लिए परमेश्वर ने जो तरीका अपनाया, उससे ज़ाहिर होता है कि वह हम सभी से कितना प्यार करता है और हमारे भविष्य की उसे कितनी चिंता है। नीचे इस बात के सबूत दिए गए हैं कि परमेश्वर को सचमुच हमारी परवाह है। इन पर गौर कीजिए और दी आयतों को अपनी बाइबल में खोलकर पढ़िए।
● उसने हमें एक ऐसी धरती दी है जो उपजाऊ ज़मीन और मन को मोहनेवाले परिंदों और जीव-जंतुओं से भरपूर है और जिसमें कुदरत के खूबसूरत नज़ारे पाए जाते हैं।—प्रेरितों 14:17; रोमियों 1:20.
● उसने हमारे शरीर को इतने अद्भुत तरीके से रचा है कि हम ज़िंदगी में कई चीज़ों का मज़ा ले पाते हैं। जैसे, हम ज़ायकेदार खाना चख पाते हैं, डूबते सूरज का दिलकश नज़ारा देख पाते हैं, बच्चों की खिलखिलाती हँसी सुन पाते हैं और अपने अज़ीज़ों के कोमल स्पर्श को महसूस कर पाते हैं।—भजन 139:14.
● वह हमें समस्याओं और दबावों का सामना करने के लिए बुद्धि-भरी हिदायतें देता है।—भजन 19:7,8; 119:105; यशायाह 48:17,18.
● वह हमें धरती पर फिरदौस में जीने और हमारे मरे हुए अज़ीज़ों से दोबारा मिलने की शानदार आशा देता है।—लूका 23:43, किताब-ए-मुकद्दस; यूहन्ना 5:28,29.
● उसने हमारी खातिर अपने एकलौते बेटे को भेजा ताकि वह अपनी जान कुरबान करके हमें हमेशा की ज़िंदगी की आशा दे सके।—यूहन्ना 3:16.
● उसने स्वर्ग में मसीहाई राज्य स्थापित कर दिया है और हमें इस बात के ढेरों सबूत दिए हैं कि यह राज्य बहुत जल्द पूरी दुनिया पर हुकूमत करनेवाला है।—यशायाह 9:6,7; मत्ती 24:3,4,7; प्रकाशितवाक्य 11:15; 12:10.
● वह हमें न्यौता देता है कि हम उससे प्रार्थना करें और उसे अपने दिल की बात बताएँ। और जब हम ऐसा करते हैं तो वह हमारी सुनता है।—भजन 62:8; 1 यूहन्ना 5:14,15.
● वह लगातार हमें इस बात का भरोसा दिलाता है कि वह हमसे बेहद प्यार करता है और हमारी परवाह करता है।—1 यूहन्ना 4:9,10,19. (g 11/06)