बड़े शान से खड़ी एक चट्टान
बड़े शान से खड़ी एक चट्टान
कनाडा में सजग होइए! लेखक द्वारा
सेंट लॉरेन्स की खाड़ी में, गास्पे प्रायद्वीप की पूर्वी छोर पर, क्या नज़ारा देखने को मिलता है। वहाँ अटलांटिक महासागर के चमचमाते नीले पानी में एक चट्टान बड़े शान से खड़ी है। इसे ‘परसे चट्टान’ कहा जाता है। यह चट्टान कुछ 1,420 फुट लंबी, करीब 300 फुट चौड़ी और 290 फुट से भी ज़्यादा ऊँची है। सदियों से मछुआरे और नाविक, इसी भरोसेमंद चट्टान के सहारे सही दिशा का पता लगाते आए हैं। कवियों, लेखकों और चित्रकारों ने अपनी कविताओं, कहानियों और तसवीरों में इसे अमर बना दिया है। एक इंसाइक्लोपीडिया बताती है कि यह चट्टान “रहस्यमयी होने के साथ-साथ बड़ी दिलचस्प भी है।”
एक वक्त था, जब यहाँ के जाँबाज़ निवासी चट्टान के खड़े हिस्से पर चढ़कर पक्षियों के घोंसले से अंडे इकट्ठे करते थे। मगर चट्टान को नुकसान से बचाने और उस पर पनाह लेनेवाले पक्षियों की हिफाज़त करने के लिए, क्विबेक सरकार ने सन् 1985 में एक ठोस कदम उठाया। उन्होंने परसे चट्टान और उसके पास के बानावेनचर द्वीप को बर्ड सैंक्चुअरी घोषित किया। यानी अब इन जगहों पर पक्षियों का शिकार करना गैर-कानूनी है। बानावेनचर द्वीप, दुनिया की ऐसी दूसरी जगह है, जहाँ उत्तरी गैनट (एक प्रकार का बड़ा जलपक्षी) बड़ी तादाद में बच्चे पैदा करते हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि बहुत समय पहले परसे चट्टान, महाद्वीप से जुड़ी हुई थी और उसमें शायद चार मेहराब थीं। मगर आज उसमें सिर्फ एक ही मेहराब चट्टान के उस तरफ पायी जाती है, जो समुद्र की तरफ है और 90 फुट से भी ज़्यादा चौड़ी है। जब समुद्र का पानी घटता है, तो महाद्वीप से चट्टान तक पहुँचने के लिए एक रेतीला रास्ता बन जाता है। ज्वार उठने में चार घंटे लग जाते हैं। इस बीच, कुछ दिलेर लोग चाहें तो उस रास्ते से चलकर चट्टान तक जा सकते हैं। फिर वे चट्टान की इस छोर से मेहराब तक पहुँचने के लिए चट्टान को पकड़-पकड़कर पानी के रास्ते से होते हुए करीब 15 मिनट तक चल सकते हैं।
मगर उन दिलेर लोगों को एक बात से खबरदार रहना होगा। वह क्या? यह हमें एक सैलानी बताता है जो चट्टान से टूटकर गिरे पत्थरों पर बड़ी मुश्किल से चढ़कर मेहराब तक पहुँचा था। वह कहता है: “हर कुछ मिनटों में पत्थर पानी में इस तरह गिरते हैं, मानो छोटे-छोटे बम हों। और अगर आप सावधान न हों, तो इससे निकलनेवाली ‘वूश’ आवाज़ आपको डरा सकती है। कुछ पत्थर एक-दूसरे पर ऐसे गिरते हैं, मानो बंदूक से गोली चल रही हो।”
जैसे कि कई सैलानियों ने पाया है, वाकई परसे चट्टान की खूबसूरती ऐसी है कि जो उसे एक बार देख ले, वह देखता रह जाए। मगर यह उन खूबसूरत नज़ारों में से सिर्फ एक है, जिनसे हमारी लाजवाब धरती भरी पड़ी है। उन नज़ारों को देखकर शायद आपका मन भी आपको उभारे कि आप ‘चुपचाप खड़े रहकर ईश्वर के आश्चर्यकर्मों का विचार करें।’—अय्यूब 37:14. (g 4/07)
[पेज 15 पर चित्र का श्रेय]
© Mike Grandmaison Photography