इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“काश! हर कोई इस किताब को पढ़ता”

“काश! हर कोई इस किताब को पढ़ता”

“काश! हर कोई इस किताब को पढ़ता”

यह बात एक स्त्री ने यहोवा के करीब आओ किताब के बारे में लिखी। उसने आगे लिखा: “अब मैं यहोवा के प्यार को और भी अच्छी तरह समझ पायी हूँ। इसलिए मैंने ठान लिया है कि मैं दूसरों के लिए और ज़्यादा प्यार दिखाऊँगी।” इस किताब के बारे में एक और स्त्री ने एहसान-भरे दिल से कहा: “मैं बयान नहीं कर सकती कि यह किताब मुझे कितनी अच्छी लगी और इससे मुझे कितना फायदा हुआ। . . . सच, जितनी बार मैं इसे पढ़ती हूँ, मुझे उतना ही ज़्यादा हौसला मिलता है।”

यहोवा के करीब आओ किताब में चार मुख्य भाग हैं। इन भागों में परमेश्‍वर के खास गुण यानी शक्‍ति, न्याय, बुद्धि और प्रेम के बारे में खुलकर समझाया गया है। इस बारे में एक स्त्री ने कहा: “इस किताब की मदद से मैं अपने पिता, यहोवा के लाजवाब गुणों को जान पायी हूँ। इससे मैं यह भी जान पायी हूँ कि मैं यहोवा के गुणों को अपने अंदर पैदा कर सकती हूँ, बशर्ते मैं अपनी ज़िंदगी में उसकी पवित्र आत्मा को काम करने दूँ।”

किताब के 26वें अध्याय का शीर्षक है, “परमेश्‍वर जो ‘क्षमा करने को तत्पर’ रहता है।” पोलैंड की रहनेवाली एक जवान स्त्री योआना ने जब यह अध्याय पढ़ा, तो उसने कहा: “इस किताब में लिखी बातें मेरे लिए किसी खज़ाने से कम नहीं और इसे पाकर मैं मालामाल हो गयी हूँ।”

हमें यकीन है कि आपको भी इस 320-पेजवाली किताब से ज़रूरी मदद और दिलासा मिलेगा। इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आप इस कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं। (g 9/07)

□ बिना शुल्क मैं यहोवा के करीब आओ किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।

□ मेरे साथ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन करने के लिए मुझसे मिलिए।