इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“चिकित्सा क्षेत्र को एक बहुत बड़ा योगदान”

“चिकित्सा क्षेत्र को एक बहुत बड़ा योगदान”

“चिकित्सा क्षेत्र को एक बहुत बड़ा योगदान”

मेक्सिको में सजग होइए! लेखक द्वारा

दुनिया-भर में यहोवा के साक्षी बगैर खून इलाज करवाने के लिए जाने जाते हैं। बाइबल पर आधारित उनके इस विश्‍वास की कुछ लोग कड़ी निंदा करते हैं। मगर गौर कीजिए कि मेक्सिको सिटी में, ‘नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑनकॉलजी’ (ट्यूमरों का अध्ययन) के सबसे बड़े सर्जन, डॉ. आन्केल हरारे ने क्या कहा। उन्होंने शहर के सबसे मशहूर अखबार, रिफोर्मा में कहा: “साक्षी अनपढ़-गँवार नहीं, और ना ही वे कट्टरपंथी हैं। . . . [उनकी] बदौलत डॉक्टर यह सोचने पर मजबूर हुए हैं कि वे ऑपरेशन के दौरान खून को ज़्यादा बहने से कैसे रोक सकते हैं। और इस तरह [साक्षियों ने] चिकित्सा क्षेत्र को एक बहुत बड़ा योगदान दिया है।”

पंद्रह साल पहले, खून का इस्तेमाल किए बगैर ऑपरेशन करने के लिए, डॉ. हरारे ने एनस्थिज़ियॉलजिस्ट (बेहोशी की दवा देनेवाले डॉक्टरों) और सर्जनों की एक टीम तैयार की थी। उस टीम के एक एनस्थिज़ियॉलज़िस्ट, डॉ. ईसीड्रो मारटीनेस का कहना है: “अगर सही तरीके से एनस्थिज़िया दिया जाए, तो खून को ज़्यादा बहने से रोकने के सभी तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसलिए, हम यहोवा के साक्षियों के धार्मिक विश्‍वासों का आदर करते हुए बेशक उनकी मदद कर सकते हैं।”

अक्टूबर 2006 में रिफोर्मा अखबार ने बताया कि बगैर खून इलाज करने के 30 से भी ज़्यादा तरीके मौजूद हैं। इनमें से कुछ हैं: ऑपरेशन के दौरान कटी खून की नलियों को उसी वक्‍त एक खास औज़ार से जलाकर बंद करना, अंगों को एक खास किस्म की पट्टी से ढकना जिससे रसायन निकलकर खून को बहने से रोकते हैं, और खून की मात्रा बढ़ानेवाली दवाइयों (वॉल्यूम एक्सपैंडर्स्‌) का इस्तेमाल करना। *

मेक्सिको सिटी के ‘ला रासा जेनरल हॉस्पिटल’ के सबसे बड़े हार्ट सर्जन, डॉ. मॉउसेस कालडेरोन आम तौर पर मरीज़ों को बगैर खून चढ़ाए उनका ऑपरेशन करते हैं। उन्होंने रिफोर्मा अखबार में कहा: “खून चढ़वाना खतरे से खाली नहीं। इससे विषाणुओं, कीटाणुओं और रोगाणुओं के फैलने का खतरा रहता है। इतना ही नहीं, इससे एलर्जी भी हो सकती है, जिससे गुरदे और फेफड़े ठीक से काम करना बंद कर सकते हैं।” इन खतरों को ध्यान में रखते हुए, डॉ. कालडेरोन कहते हैं: “हम अपने सभी मरीज़ों का ऑपरेशन करने के लिए वही तरीका अपनाते हैं, जो हम यहोवा के साक्षियों पर इस्तेमाल करते हैं। हमारी यही कोशिश रहती है कि ऑपरेशन के वक्‍त, मरीज़ का कम-से-कम खून बहे, शरीर से बहनेवाले खून को इकट्ठा कर लें, और मरीज़ को ऐसी दवाइयाँ दें जिनसे कि उसका ज़्यादा खून न बहे।”

अखबार ने बाइबल की प्रेरितों 15:28,29 का हवाला दिया। यहोवा के साक्षी इसी मुख्य वचन के आधार पर खून लेने से इनकार करते हैं। इस वचन में प्रेरितों ने सभी मसीहियों को यह हिदायत दी: “पवित्र आत्मा को, और हम को ठीक जान पड़ा, कि इन आवश्‍यक बातों को छोड़; तुम पर और बोझ न डालें; कि तुम मूरतों के बलि किए हुओं से, और लोहू से, और गला घोंटे हुओं के मांस से, और व्यभिचार से, परे रहो।”

मेक्सिको में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर के ‘अस्पताल जानकारी विभाग’ का कहना है कि उस देश में 75 ‘अस्पताल संपर्क समितियाँ’ हैं। और इन समितियों के 950 स्वयंसेवक, डॉक्टरों से मिलकर उन्हें बगैर खून इलाज के तरीकों के बारे में जानकारी देते हैं। फिलहाल, मेक्सिको में लगभग 2,000 डॉक्टर यहोवा के साक्षियों का बगैर खून इलाज करने को तैयार हैं। यहोवा के साक्षी इन डॉक्टरों के सहयोग की तहेदिल से कदर करते हैं। और साक्षियों की बदौलत ही, ये डॉक्टर उन मरीज़ों का भी बेहतर तरीके से इलाज कर पाते हैं जो साक्षी नहीं हैं। (9/07)

[फुटनोट]

^ पैरा. 5 सजग होइए! बगैर खून इलाज के किसी खास तरीके का बढ़ावा नहीं देती, क्योंकि इस मामले में हरेक को अपना निजी फैसला करना है।

[पेज 30 पर तसवीर]

डॉ. आन्केल हरारे

[पेज 30 पर तसवीर]

डॉ. ईसीड्रो मारटीनेस

[पेज 30 पर तसवीर]

डॉ. मॉउसेस कालडेरोन