आप क्या जवाब देंगे?
आप क्या जवाब देंगे?
इस तसवीर में कौन-सी चीज़ें गायब हैं?
सबसे पहले, 1 शमूएल 17:38-51 पढ़िए। फिर तसवीर देखिए। अब बताइए तसवीर में कौन-सी चीज़ें गायब हैं? नीचे दी गयी खाली जगहों में अपने जवाब लिखिए और तसवीर में जो-जो चीज़ें गायब हैं, उनका चित्र बनाइए।
1. ....................
2. ....................
3. ....................
चर्चा के लिए:
दाऊद किस वजह से गोलियत को हरा पाया? जब आप मुश्किलों का सामना करते हैं, तो यह कहानी कैसे आपकी हिम्मत बंधा सकती है?
इस अंक से
इन सवालों के जवाब दीजिए और खाली जगह पर बाइबल की आयतें लिखिए।
पेज 7 पतियों को अपनी-अपनी पत्नी के साथ कैसे पेश आना चाहिए? 1 पतरस 3:________
पेज 20 कंप्यूटर गेम का चुनाव करते वक्त, हमें क्या परखना चाहिए? इफिसियों 5:________
पेज 29 पत्नियों को क्यों अपने-अपने पति के अधीन रहना चाहिए? 1 कुरिन्थियों 11:________
पेज 29 पतियों को लगातार क्या करते रहना चाहिए? इफिसियों 5:________
आओ बच्चो, ढूँढ़ें तसवीरें
क्या आप बता सकते हैं कि ये तसवीरें इस अंक में कहाँ दी गयी हैं? अपने शब्दों में बताइए कि हर तसवीर में क्या हो रहा है।
यीशु की वंशावली में किन लोगों के नाम शामिल हैं?
पहले, सुरागों पर गौर कीजिए। फिर, आयतों को अपनी बाइबल में खोलकर पढ़िए। इसके बाद, दी गयी खाली जगहों में सही-सही नाम लिखिए।
4. ....................
सुराग: मैं आदम का बेटा हूँ और मेरे बारे में यह कहा गया था कि मैं अपने पिता “ही के स्वरूप” में हूँ।
उत्पत्ति 5:3 पढ़िए।
5. ....................
सुराग: मेरे समय से “लोग यहोवा को पुकारने लगे।”
उत्पत्ति 4:26, ईज़ी-टू-रीड वर्शन पढ़िए।
6. ....................
सुराग: इंसान के इतिहास में सिर्फ मेरा पोता ही ऐसा था, जो मुझसे ज़्यादा साल जीया।
उत्पत्ति 5:18-21,27 पढ़िए।
◼ जवाब पेज 14 पर दिए गए हैं
पेज 31 पर दिए सवालों के जवाब
1. गोलियत की तलवार।
2. गोलियत का भाला।
3. दाऊद का गोफन।
4. शेत—लूका 3:38.
5. एनोश—लूका 3:38.
6. येरेद—लूका 3:37.