इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

खिलौनों से कहीं बढ़कर किताब से प्यार

खिलौनों से कहीं बढ़कर किताब से प्यार

खिलौनों से कहीं बढ़कर किताब से प्यार

क्या छोटे बच्चे खिलौनों की जगह किताब पसंद कर सकते हैं? ज़रूर, बशर्ते माता-पिता उन्हें छुटपन से ही किताब पढ़कर सुनाएँ। इसकी एक बढ़िया मिसाल है, अमरीका के राज्य कैलिफोर्निया में रहनेवाला एक शादीशुदा जोड़ा, मेब्राहतू और एनजला। जब उनकी बेटी जूलीआना पैदा हुई, तो उसे अस्पताल से घर लाने के बाद से ही वे उसे महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी) किताब से पढ़कर सुनाने लगे।

मेब्राहतू और एनजला कहते हैं: “इसका नतीजा यह हुआ है कि शिक्षक किताब, जूलीआना की सबसे मनपसंद किताब बन गयी है। जब वह सिर्फ एक साल की हुई, तभी से वह उस किताब को यीशु किताब कहने लगी और यह भी कि हम उन्हें इस किताब से पढ़कर सुनाएँ। जूलीआना अब तीन साल की हो गयी है और वह हर रोज़ उस समय का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करती है, जब हम उसके साथ बैठकर यह किताब पढ़ते हैं। और यकीन मानिए, हमारी नन्ही गुड़िया को खिलौनों से कहीं बढ़कर इस किताब से प्यार है। इसमें जो चित्र और मिसालें दी गयी हैं, वे सिखाने में बहुत ही मददगार हैं। हम माता-पिता ने भी इस किताब से बहुत कुछ सीखा है।”

महान शिक्षक से सीखिए (अँग्रेज़ी) किताब में 256-पेज हैं और हर पेज इस पत्रिका के जितना बड़ा है। इसमें एक-से-बढ़कर-एक चित्र हैं। इस किताब के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आप इस कूपन को भरकर पेज 5 पर दिए किसी भी नज़दीकी पते पर भेज सकते हैं। (g 1/08)

❑ बिना शुल्क, मैं इस किताब के बारे में और जानना चाहता हूँ।

❑ मेरे साथ घर पर मुफ्त बाइबल अध्ययन करने के लिए मुझसे मिलिए।