इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

आखिर, लड़कियाँ मुझसे क्यों दूर भागती हैं?

आखिर, लड़कियाँ मुझसे क्यों दूर भागती हैं?

नौजवान पूछते हैं

आखिर, लड़कियाँ मुझसे क्यों दूर भागती हैं?

लगता है उस पर मेरा जादू चल गया है। मैंने उसे अपने बारे में सबकुछ बता दिया है। मेरे पास क्या-क्या है, मैं कहाँ-कहाँ घूमा हूँ और किन-किन लोगों से मेरी दोस्ती है। अब तो पक्का मेरे साथ डेट पर आने के लिए उसका दिल मचल रहा होगा!

काश! यह धरती फट जाती और मुझे निगल लेती। क्या वह इतना भी नहीं समझता कि मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं? मैं उससे ऐसा क्या कहूँ, जिससे वह बुरा भी न माने और मेरा पीछा भी छोड़ दे?

क्या आप डेटिंग करने के लायक हो गए हैं? अगर हाँ, तो शायद आप एक ऐसी लड़की की तलाश में हैं, जो खूबसूरत हो और आप ही के धर्म की हो। (1 कुरिंथियों 7:39) लेकिन हो सकता है, आपने पहले भी किसी के करीब आने की कोशिश की हो, मगर हर बार मामला खटाई में पड़ गया।

अगर आप एक लड़की को और अच्छे-से जानना चाहते हैं, तो आपको किन बातों पर गौर करना चाहिए? और बाइबल के कौन-से सिद्धांत मन में रखने चाहिए?

पहली सीढ़ी

किसी भी लड़की से रिश्‍ता जोड़ने से पहले आपको खुद में कुछ बुनियादी हुनर बढ़ाने की ज़रूरत है। इन हुनर की बदौलत आप किसी से भी आसानी से दोस्ती कर पाएँगे। आगे दी बातों पर गौर कीजिए।

◼ अदब से पेश आना सीखिए। बाइबल कहती है: “प्यार . . . बदतमीज़ी से पेश नहीं आता।” (1 कुरिंथियों 13:4, 5) अगर आप अदब से पेश आएँगे, तो यह दिखाएगा कि आप दूसरों की इज़्ज़त करते हैं। इससे यह भी ज़ाहिर होगा कि आप समझदार हो रहे हैं और मसीह जैसी शख्सियत बनाने में तरक्की कर रहे हैं। लेकिन अच्छा व्यवहार किसी कोट की तरह नहीं, जिसे पहनकर आप सबकी नज़रों में छा जाएँ और घर पहुँचते ही उतार फेंके। खुद से पूछिए: ‘क्या मैं अपने घरवालों से अदब से पेश आता हूँ?’ अगर नहीं, तो आप बाहरवालों के साथ चाहे जितना भी अदब से पेश आएँ, वह बनावटी ही लगेगा। याद रखिए, एक समझदार लड़की यह जानने के लिए कि आप किस तरह के इंसान हैं, इस बात पर गौर करेगी कि आप अपने घरवालों के साथ कैसा बर्ताव करते हैं।—इफिसियों 6:1, 2.

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “मुझे ऐसा लड़का पसंद है, जो मेरे लिए दरवाज़ा खोलने जैसी छोटी बातों से लेकर मेरे और मेरे परिवारवालों के लिए लिहाज़ दिखाने जैसी बड़ी बातों में अदब-कायदे से पेश आए।”—20 साल की टीना। *

“मुझे ऐसे लड़कों से सख्त नफरत है, जो पहली मुलाकात में ही निजी सवाल पूछने लगते हैं। जैसे, ‘क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है?’ या ‘तुमने अपनी ज़िंदगी में क्या लक्ष्य रखे हैं?’ इस तरह के सवाल करना, बेहूदगी समझा जाता है और मैं ऐसों से दूर रहना ही पसंद करती हूँ।”—19 साल की कैथी।

साफ-सफाई पर ध्यान दीजिए। साफ-सफाई पर ध्यान देने से आप न सिर्फ दूसरों के लिए बल्कि अपने लिए भी आदर दिखाते हैं। (मत्ती 7:12) अगर आप खुद की इज़्ज़त करते हैं, तो दूसरे भी आपकी इज़्ज़त करेंगे। वहीं दूसरी तरफ, अगर आप साफ-सुथरे नहीं रहते, तो किसी लड़की का दिल जीतने की आपकी सारी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा।

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “एक लड़का जो मुझे पसंद करता था, उसके मुँह से बदबू आती थी। उसकी यही बात मुझसे बरदाश्‍त नहीं हुई।”—24 साल की कैली।

◼ बातचीत की कला निखारिए। बातचीत वह डोर है, जो दो लोगों को उम्र-भर बाँधे रखती है। इसमें सिर्फ अपनी पसंद के बारे में ही नहीं, बल्कि अपने दोस्त की पसंद-नापसंद के बारे में बात करना भी शामिल है।—फिलिप्पियों 2:3, 4.

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “मुझे वह लड़का पसंद है, जो मुझसे बेझिझक बात करे, मेरी कही बात याद रखे और बातचीत जारी रखना जानता हो।”—20 साल की क्रिस्टीन।

“मुझे लगता है कि लड़के जो देखते हैं, उस पर फिदा होते हैं। मगर लड़कियाँ जो सुनती हैं, उस पर वे मर-मिटती हैं।”—22 साल की लौरा।

“तोहफे किसे नहीं पसंद! लेकिन अगर एक लड़का ठीक से बातचीत करना जानता हो और अपने शब्दों से आपका हौसला बढ़ा सके या दिल को राहत पहुँचा सके, . . . तो क्या कहना! उस पर तो कोई भी लड़की अपना दिल दे बैठेगी।”—21 साल की ऐमी।

“अगर एक लड़का मज़ाकिया है, मगर साथ ही सच्चे दिल से ज़रूरी बातों पर चर्चा कर सके, तो मैं बेशक उसके बारे में और जानना चाहूँगी।”—24 साल की कैली।

ऊपर बताए सुझाव मानने से आप अच्छी दोस्ती का लुत्फ उठा पाएँगे। लेकिन अगर आप किसी लड़की का हाथ थामने के लिए तैयार हैं, तो आपको क्या करना चाहिए?

अगली सीढ़ी

◼ पहल कीजिए। अगर आपको लगता है कि एक लड़की, जो आपकी दोस्त है, वह आपकी अच्छी हमराही बन सकती है, तो उसे बताइए कि आपको उसमें दिलचस्पी है। उसे अपने दिल का हाल साफ-साफ कहिए। हो सकता है ऐसा करते वक्‍त आपके दिल की धड़कने तेज़ हो जाएँ। आपको शायद डर हो, ‘कहीं उसने ना कर दी तो?’ लेकिन अगर आप पहल करें, तो यह दिखाएगा कि आप उम्र के साथ-साथ समझदार भी हो गए हैं।

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “मैं किसी का मन नहीं पढ़ सकती। इसलिए अगर किसी को मुझमें दिलचस्पी है, तो उसे खुद आकर मुझे सीधे-सीधे कहना होगा।”—23 साल की नीना।

“जब एक लड़के-लड़की के बीच दोस्ती प्यार में बदल जाती है, तो दोनों कशमकश में पड़ सकते हैं। मगर मैं उस व्यक्‍ति का आदर करूँगी, जो मुझे साफ-साफ कहे कि वह मुझे दोस्त की हैसियत से बढ़कर जानना चाहता है।”—25 साल की हेलन।

लड़की के फैसले की इज़्ज़त कीजिए। लेकिन तब क्या, अगर एक लड़की कहे कि आप उसके सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं? उसका यकीन कीजिए कि वह अपने दिल को अच्छी तरह जानती है और उसकी ना का मतलब ना है। इस तरह आप उसके लिए आदर दिखा रहे होंगे। लेकिन अगर आप हाथ धोकर उसके पीछे पड़े रहे, तो यह दिखाएगा कि आप अभी तक नासमझ हैं। आखिरकार, अगर आप उसके फैसले को नज़रअंदाज़ कर दें, यहाँ तक कि गुस्से से भड़क उठें, तो क्या इससे ज़ाहिर नहीं होगा कि आप उसके बारे में नहीं बल्कि खुद के बारे में सोच रहे हैं?—1 कुरिंथियों 13:11.

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “मुझे तब बहुत चिढ़ मचती है, जब किसी लड़के को ना कहने के बाद भी वह मेरा पीछे पड़ा रहता है।”—20 साल की कॉलिन।

“एक लड़के को मैंने समझाया कि मुझे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं। फिर भी वह ज़िद पर अड़ा रहा कि उसे मेरा फोन नंबर चाहिए ही चाहिए। मैं उससे बेरुखी से पेश नहीं आना चाहती थी। क्योंकि अपने प्यार का इज़हार करने के लिए उसने काफी हिम्मत जुटायी होगी। मगर आखिर में मुझे सख्ती से उसे मना करना पड़ा।”—23 साल की सैरा।

क्या नहीं करें

कुछ लड़कों को लगता है कि लड़कियों को रिझाना बाएँ हाथ का खेल है। वे शायद अपने दोस्तों से होड़ भी लगाएँ कि देखते हैं, कौन सबसे ज़्यादा लड़कियों को लुभाता है? लेकिन याद रखिए, इस तरह की होड़ लगाना क्रूरता है और इससे आपकी बदनामी हो सकती है। (नीतिवचन 20:11) आप इस अंजाम से बच सकते हैं, बशर्ते आप नीचे दिए सुझाव मानें।

इश्‍कबाज़ी मत कीजिए। एक इश्‍कबाज़ झूठी तारीफ करता है और उसके हाव-भाव अश्‍लील होते हैं। वह रोमांस तो करता है, मगर उसका शादी करने का कोई इरादा नहीं होता। ऐसी हरकतें करनेवाला और ऐसा रवैया रखनेवाला व्यक्‍ति बाइबल की इस सलाह को अनसुना कर देता है कि “कम उम्र की स्त्रियों को बहनें समझकर सारी पवित्रता के साथ” व्यवहार करें। (1 तीमुथियुस 5:2) इश्‍कबाज़ बुरे दोस्त और बदतर जीवन-साथी साबित होते हैं। और समझदार लड़कियाँ यह बखूबी जानती हैं।

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “जब कोई लड़का आपसे वही मीठी-मीठी बातें करता है, जो उसने पिछले महीने आपकी सहेली से की थीं, तो यह कितना भद्दा लगता है।”—25 साल की हैलन।

“एक बार एक स्मार्ट-सा लड़का मेरे साथ इश्‍कबाज़ी करने लगा। वह पूरे समय बस अपनी ही बातें करता रहा। जब दूसरी लड़की आयी, तो वह उसके साथ इश्‍क करने लगा। और फिर जब तीसरी लड़की आयी, तो वह उससे भी आँख लड़ाने लगा। यह सब देखकर मुझे बहुत घिन आयी।”—20 साल की टीना।

एक लड़की के जज़्बातों से मत खेलिए। ऐसा मत सोचिए कि आप लड़कों के साथ जिस तरह पेश आते हैं, वैसा ही आप लड़कियों के साथ पेश आ सकते हैं। क्यों? गौर कीजिए: आप अपने किसी दोस्त की तारीफ करते हैं कि वह नए सूट में बहुत जँच रहा है, या फिर आप उससे हमेशा बात करते हैं और उसे अपने सारे राज़ बताते हैं। ऐसे में क्या आपका दोस्त यह सोचेगा कि आप उसे चाहने लगे हैं? हरगिज़ नहीं! लेकिन अगर आप किसी लड़की से कहें कि वह परी लग रही है, या फिर उसे अपने दिल की एक-एक बात बताएँ, तो वह यही सोचेगी कि आपको उससे प्यार हो गया है।

लड़कियाँ क्या कहती हैं: “मुझे नहीं लगता, लड़के यह समझते हैं कि वे लड़कियों के साथ वैसा बर्ताव नहीं कर सकते, जैसा वे लड़कों के साथ करते हैं।”—26 साल की शैरिल।

“पहले कोई लड़का मुझसे मेरा फोन नंबर माँगता है और फिर मुझे मैसेज भेजता है। इससे मैं क्या समझूँ? कभी-कभी लगातार मैसेज भेजने से एक लड़का-लड़की के बीच प्यार और चाहत का सिलसिला शुरू हो जाता है। लेकिन मैसेज में आप कितना कह सकते हैं?”—19 साल की मालरी।

“मेरे खयाल से, लड़कों को इस बात का एहसास तक नहीं रहता कि जब वे परवाह दिखाते हैं और झट घुल-मिल जाते हैं, तो कोई भी लड़की बड़ी आसानी से उन्हें अपना दिल दे बैठती है। मगर इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी को भी अपना बनाने के लिए बेकरार है। इसके बजाय, हर लड़की का यह सपना होता है कि उसकी ज़िंदगी में कोई आए और उससे मुहब्बत करे। उसकी नज़रें हमेशा ‘मिस्टर राइट’ को तलाशती हैं।”—25 साल की ऐलिसन।

हकीकत की दुनिया में जीना

अगर आप सोचते हैं कि सारी लड़कियाँ आप पर लट्टू हो जाएँगी, तो इससे यही ज़ाहिर होगा कि आप हकीकत की दुनिया से कोसों दूर हैं। यहाँ तक कि आपको खुद पर कुछ ज़्यादा ही गुमान है। लेकिन कुछ लड़कियाँ आप पर ज़रूर फिदा होंगी, बशर्ते आप यह याद रखें: आपकी सूरत से ज़्यादा सीरत मायने रखती है। इसलिए यह कोई ताज्जुब की बात नहीं कि बाइबल हमें अपने अंदर “नयी शख्सियत” पैदा करने पर ज़ोर देती है।—इफिसियों 4:24.

सारी बातों का निचोड़, 21 साल की केट यूँ देती है: “लड़के सोचते हैं कि वे खास किस्म के कपड़े पहनकर या किसी खास तरीके से बन-ठनकर लड़कियों पर छा सकते हैं। कुछ हद तक यह ठीक है। लेकिन मेरे मुताबिक, ज़्यादातर लड़कियाँ लड़कों के अच्छे गुण देखकर उनकी तरफ खिंची चली आती हैं।” * (g 5/09)

“नौजवान पूछते हैं” के और भी लेख, वेब साइट www.watchtower.org/ype पर उपलब्ध हैं

[फुटनोट]

^ इस लेख में नाम बदल दिए गए हैं।

^ किताब नौजवान पूछते हैं—कारगर जवाब, भाग-2 (अँग्रेज़ी) के अध्याय 3 देखिए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।

इस बारे में सोचिए

◼ आप कैसे दिखा सकते हैं कि आप खुद की इज़्ज़त करते हैं?

◼ आप कैसे दिखा सकते हैं कि आप एक लड़की की सोच और भावनाओं की कदर करते हैं?

[पेज 11 पर तसवीर]

अच्छा व्यवहार किसी कोट की तरह नहीं, जिसे पहनकर आप सबकी नज़रों में छा जाएँ और घर पहुँचते ही उतार फेंके