इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

छठा राज़ माफ करें

छठा राज़ माफ करें

छठा राज़ माफ करें

“एक-दूसरे की सहते रहो और एक-दूसरे को दिल खोलकर माफ करो।”—कुलुस्सियों 3:13.

इसका क्या मतलब है। कामयाब जोड़े पिछली गलतियों से सबक सीखते हैं, मगर पुराने गिले-शिकवे याद करके वे अपने साथी को बार-बार ये ताने नहीं मारते, “तुम हमेशा देर से आते हो” या “तुम कभी मेरी बात नहीं सुनती।” पति-पत्नी दोनों यह मानकर चलते हैं कि “अपराध क्षमा करना . . . गौरव है।”—नीतिवचन 19:11, बुल्के बाइबिल।

यह क्यों ज़रूरी है। परमेश्‍वर “क्षमा करने को तत्पर रहता है,” मगर इंसान हमेशा ऐसा नहीं करते। (भजन 86:5) पुराने गिले-शिकवे अगर दूर न किए जाएँ, तो नाराज़गी इस हद तक बढ़ती जाएगी कि फिर माफ करना नामुमकिन लग सकता है। दोनों साथी शायद अपनी भावनाओं के बारे में बात ही न करना चाहें और दोनों को इस बात की परवाह न हो कि दूसरा क्या महसूस कर रहा है। नतीजा, दोनों को लगता है कि उनका यह रिश्‍ता उनके लिए फंदा बन चुका है जिसमें प्यार नाम को नहीं है।

इन सवालों के जवाब दीजिए। अपने साथी के साथ की वे पुरानी तसवीरें देखिए, जो आपने शायद शादी के बाद के सालों में या शादी से पहले की मुलाकातों के दौरान खींची थीं। शादी-शुदा ज़िंदगी में समस्याएँ उठने से पहले आप जो प्यार महसूस करते थे, उसे फिर से जगाने की कोशिश कीजिए, क्योंकि समस्याओं की वजह से शायद अपने साथी के बारे में आपका नज़रिया बदल गया है। अपने साथी की उन अच्छाइयों के बारे में सोचिए जिनकी वजह से आप उसकी तरफ पहली बार आकर्षित हुए थे।

अब आप अपने साथी की किन अच्छाइयों की सबसे ज़्यादा कदर करते हैं?

अगर आप माफ करने का गुण और ज़्यादा दिखाएँ, तो सोचिए कि इसका आपके बच्चों पर कैसा अच्छा असर होगा।

पक्का फैसला कीजिए। अगर आज अपने साथी से आपका झगड़ा हो गया है, तो पिछले गिले-शिकवों को इस झगड़े से अलग कैसे रखें, इसके एक-दो तरीकों के बारे में सोचिए।

क्यों न आप अपने पति/अपनी पत्नी की उन अच्छाइयों के लिए उसकी तारीफ करें, जो आपको बेहद पसंद हैं?—नीतिवचन 31:28, 29.

बच्चों के साथ पेश आते वक्‍त आप कैसे माफ करने का गुण दिखाएँगे, इसके कुछ तरीकों पर ध्यान दीजिए।

क्यों न बच्चों के साथ माफ करने के गुण के बारे में और माफ करने से परिवार के हर सदस्य को होनेवाले फायदे के बारे में बात करें? (g09 10)

[पेज 8 पर तसवीर]

जब आप माफ करते हैं, तो मानो कर्ज़ माफ हो जाता है। बाद में उसका हिसाब रखने की कोशिश मत कीजिए