इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

यहोवा के साक्षी क्या विश्‍वास करते हैं?

यहोवा के साक्षी क्या विश्‍वास करते हैं?

यहोवा के साक्षी क्या विश्‍वास करते हैं?

यहोवा के साक्षियों के विश्‍वास लोगों के लिए कोई राज़ नहीं हैं, क्योंकि उनके साहित्य सैकड़ों भाषाओं में आसानी से उपलब्ध हैं। नीचे उनके कुछ मुख्य विश्‍वास दिए गए हैं।

1. बाइबल यहोवा के साक्षी विश्‍वास करते हैं कि “पूरा शास्त्र परमेश्‍वर की प्रेरणा से लिखा गया है।” (2 तीमुथियुस 3:16) धार्मिक विश्‍वासों के बारे में अध्ययन करनेवाले एक सहायक प्रोफेसर जेसन डी. बेडून ने लिखा: “[यहोवा के साक्षियों ने] अपने विश्‍वास के बारे में पहले से कोई धारणा नहीं बनायी बल्कि उनके विश्‍वास और काम पूरी तरह से बाइबल में लिखी बातों पर आधारित हैं।” वे अपने विश्‍वासों को बाइबल की शिक्षाओं के मुताबिक ढालते हैं; वे अपनी मरज़ी से बाइबल की बातों का मतलब नहीं निकालते। साथ ही वे जानते हैं कि बाइबल में दी हर बात का शाब्दिक अर्थ नहीं निकालना चाहिए। उदाहरण के लिए, बाइबल में बताए सृष्टि के सात दिन लाक्षणिक हैं, वे चौबीस घंटे के दिन को नहीं बल्कि एक लंबे समय को दर्शाते हैं।—उत्पत्ति 1:31; 2:4.

2. सृष्टिकर्ता सच्चे परमेश्‍वर ने अपना एक नाम बताया है, वह है यहोवा (या याहवेह, जैसा कि रोमन कैथोलिक की जेरूसलेम बाइबल में दिया गया है और जिसे आज के समय के कुछ विद्वान भी ज़्यादा पसंद करते हैं)। परमेश्‍वर का नाम उसे झूठे ईश्‍वरों से अलग करता है। * (भजन 83:18) इब्रानी भाषा में लिखी बाइबल की मूल प्रतियों में परमेश्‍वर का नाम करीब 7,000 बार आता है। इस नाम की अहमियत पर ज़ोर देते हुए यीशु ने अपनी आदर्श प्रार्थना में कहा: “तेरा नाम पवित्र माना जाए।” (मत्ती 6:9, O.V.) परमेश्‍वर चाहता है कि हम सिर्फ उसकी भक्‍ति करें और यह सही भी है। इसलिए साक्षी उपासना में मूर्तियों या तसवीरों का इस्तेमाल नहीं करते।—1 यूहन्‍ना 5:21.

3. यीशु मसीह वह उद्धार करनेवाला, “परमेश्‍वर का बेटा” और “सारी सृष्टि में पहलौठा है।” (यूहन्‍ना 1:34; कुलुस्सियों 1:15; प्रेषितों 5:31) उसकी सृष्टि की गयी है, इसलिए उसका अपना अलग वजूद है, वह त्रिएक का भाग नहीं है जैसा कि ईसाईजगत के कई चर्च सिखाते हैं। और यीशु ने खुद भी कहा: “पिता मुझसे बड़ा है।” (यूहन्‍ना 14:28) धरती पर आने से पहले यीशु स्वर्ग में रहता था। धरती पर यीशु के जीवन बलिदान के बाद परमेश्‍वर ने उसे दोबारा ज़िंदा किया और वह स्वर्ग लौट गया। साक्षियों का विश्‍वास है कि “कोई भी पिता के पास नहीं आ सकता, सिवा उसके जो [यीशु के] ज़रिए आता है।”—यूहन्‍ना 14:6.

4. परमेश्‍वर का राज यह स्वर्ग में बनी एक असल सरकार है। इसका राजा है, यीशु मसीह और उसके साथ 1,44,000 संगी शासक भी हैं, जिन्हें “धरती से खरीदा गया है।” (प्रकाशितवाक्य 5:9, 10; 14:1, 3, 4; दानिय्येल 2:44; 7:13, 14) वे ऐसी धरती पर हुकूमत करेंगे, जिस पर से सारी बुराइयों को दूर कर दिया जाएगा और जहाँ परमेश्‍वर का भय माननेवाले लाखों-करोड़ों लोग रहेंगे।—नीतिवचन 2:21, 22.

5. पृथ्वी सभोपदेशक 1:4 में लिखा है: “पृथ्वी सर्वदा बनी रहती है।” दुष्ट लोगों के विनाश के बाद, धरती को एक फिरदौस में बदल दिया जाएगा और धर्मी इंसान हमेशा तक यहाँ जीएँगे। (भजन 37:10, 11, 29) इस तरह प्रार्थना में कहे यीशु के ये शब्द पूरे होंगे, “तेरी इच्छा . . . पृथ्वी पर भी हो।”—मत्ती 6:10, O.V.

6. बाइबल की भविष्यवाणियाँ “परमेश्‍वर . . . झूठ नहीं बोल सकता।” (तीतुस 1:2) इसलिए परमेश्‍वर जो भी भविष्यवाणी करता है, वह हमेशा पूरी होती है। इस दुष्ट दुनिया के अंत के बारे में भी उसने जो भविष्यवाणियाँ की हैं, वे ज़रूर पूरी होंगी। (यशायाह 55:11; मत्ती 24:3-14) तो आनेवाले विनाश से कौन बचेगा? 1 यूहन्‍ना 2:17 में लिखा है: “जो परमेश्‍वर की मरज़ी पूरी करता है वह हमेशा तक कायम रहेगा।”

7. सरकारी अधिकारी यीशु ने कहा, “जो सम्राट का है वह सम्राट को चुकाओ, मगर जो परमेश्‍वर का है वह परमेश्‍वर को।” (मरकुस 12:17) इस आज्ञा के मुताबिक यहोवा के साक्षी देश के कानूनों का पालन करते हैं, बशर्ते ये कानून परमेश्‍वर के नियम के खिलाफ न हों।—प्रेषितों 5:29; रोमियों 13:1-3.

8. प्रचार काम यीशु ने भविष्यवाणी की थी: इस दुनिया के नाश होने से पहले पूरी धरती पर “राज की इस खुशखबरी” का ऐलान किया जाएगा। (मत्ती 24:14) जान बचाने के इस काम में हाथ बँटाना यहोवा के साक्षी एक सम्मान समझते हैं। लेकिन संदेश सुनना, या ना सुनना लोगों की मरज़ी पर छोड़ दिया जाता है। बाइबल कहती है: “जो कोई चाहे वह जीवन देनेवाला पानी मुफ्त में ले ले।”—प्रकाशितवाक्य 22:17.

9. बपतिस्मा यहोवा के साक्षी सिर्फ उन लोगों को बपतिस्मा देते हैं, जो गहराई से बाइबल का अध्ययन करने के बाद परमेश्‍वर के एक साक्षी के तौर पर उसकी सेवा करना चाहते हैं। (इब्रानियों 12:1) ये लोग पानी में बपतिस्मा लेकर सबके सामने ज़ाहिर करते हैं कि उन्होंने परमेश्‍वर को अपना समर्पण किया है।—मत्ती 3:13, 16; 28:19.

10. पादरी वर्ग और आम जनता के बीच फर्क यीशु ने अपने चेलों से कहा: “तुम सब भाई हो।” (मत्ती 23:8) शुरू के मसीहियों में, जिनमें बाइबल के लेखक भी शामिल थे, कोई पादरी वर्ग नहीं था। इसलिए यहोवा के साक्षियों में भी इस तरह का कोई वर्ग नहीं है। (g10-E 08)

[फुटनोट]

^ “यहोवा” यह नाम यहोवा के साक्षियों ने ईजाद नहीं किया। सदियों पहले, इब्रानी और यूनानी भाषा के अलावा दूसरी भाषाओं में, जैसे कि जर्मन में परमेश्‍वर का नाम “यहोवा” दिया गया है। दुख की बात है कि आज के कुछ अनुवादक बाइबल में परमेश्‍वर के नाम की जगह “परमेश्‍वर” और “प्रभु” जैसी उपाधियों का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह वे बाइबल के रचयिता का घोर अनादर करते हैं।

[पेज 12 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

“पिता मुझसे बड़ा है।” —यूहन्‍ना 14:28

[पेज 13 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]

“राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा ताकि सब राष्ट्रों पर गवाही हो; और इसके बाद अंत आ जाएगा।”—मत्ती 24:14