दुनिया पर एक नज़र
अमरीका
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक “प्राइवेट कंपनियों को दूसरों के मुकाबले धूम्रपान करनेवाले कर्मचारियों पर साल में करीब 3 लाख 50 हज़ार रुपए खर्च करने पड़ते हैं।” ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के खोजकर्ताओं का कहना है, इस खर्च की वजह काम के बीच धूम्रपान के लिए ब्रेक लेना, सेहत बनाए रखना और बार-बार काम से छुट्टी लेना है। निकोटीन की लत की वजह से कंपनी के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ा है।
इटली
“पादरी और उनके वफादार जन जो सिखाते हैं उसके मुताबिक नहीं चलते। उनकी शिक्षा और जीने के तरीके में बहुत फर्क है नतीजा, चर्च से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।”—पोप फ्रांसिस।
मलेशिया
मलेशिया के अधिकारियों ने 24 टन हाथीदाँत की तस्करी का परदाफाश किया, जिसमें हज़ार से भी ज़्यादा हाथीदाँत बरामद हुए। इसे महॉगनी पेड़ के बीच छिपाकर टोगो से चीन ले जाया जा रहा था। वन संरक्षकों के मुताबिक यह अब तक की सबसे बड़ी तस्करी है।
अफ्रीका
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में 63% मौत की वजह थी, संक्रामक बीमारियाँ जैसे: एच.आई.वी/एड्स, दस्त, मलेरिया, टी.बी और बचपन में होनेवाली बीमारियाँ।
ऑस्ट्रेलिया
स्मार्टफोन और दूसरे उपकरणों में डाले गए जुआ खेलनेवाले एप्स (एप्लीकेशनस) बच्चों में बहुत मशहूर हो गए हैं। कुछ एप्स हू-ब-हू असली कसीनो के खेल की तरह दिखते हैं, जिसे आसानी से जीता जा सकता है। सरकारी रिपोर्ट आगाह करती है कि ऐसे एप्स से बच्चों को लग सकता है कि वे कानूनी तौर पर जुआ खेल सकते हैं “और यही बात आगे चलकर एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।” (g14-E 02)