सजग होइए‍! जुलाई 2014 | आखिर किस लिए जीऊँ?—जीने की तीन वजह

क्या आपने या आपके किसी जाननेवाले ने कभी खुदकुशी करने की सोची है? अगर आप जीने की वजह जान लें, तो आपका नज़रिया बदल सकता है।

दुनिया पर एक नज़र

विषय: एक ऐसा इलाका जहाँ हर साल 100 से ज़्यादा नयी प्रजातियों की खोज की जाती है, बच्चों को कितनी देर टी.वी. देखना चाहिए, साफ उर्जा पैदा करने में तरक्की हुई या पीछे हैं।

परिवार के लिए मदद

कैसे रोकें फिज़ूल खर्च?

इस इंतज़ार में मत रहिए कि जब आप खाली हाथ हो जाएँगे, तब आप अपनी खर्च करने की आदत के बारे में सोचेंगे। हाथ खाली होने से पहले ही सीखिए कि आप कैसे अपना हाथ रोककर रख सकते हैं।

पहले पेज का विषय

आखिर किस लिए जीऊँ?

क्यों कुछ लोग मौत को अपना दोस्त समझने लगते हैं?

पहले पेज का विषय

क्योंकि हालात बदलते हैं

भले ही आपके हालात न बदलें लेकिन कुछ है जो आप बदल सकते हैं।

पहले पेज का विषय

क्योंकि मदद हाज़िर है

तीन बातें जो आपको जीने की वजह देती हैं।

पहले पेज का विषय

क्योंकि एक आशा है

अँधेरे में रौशनी की तरह, बाइबल की आशा आपकी अँधेरी ज़िंदगी को रौशन कर सकती है।

बातचीत

एक जाना-माना डॉक्टर अपने विश्वास के बारे में बताता है

सालों से डॉ. गीयेरमो पेरेज़ विकासवाद में विश्वास करते थे, मगर अब उन्हें यकीन हो गया कि इंसान का शरीर परमेश्वर ने रचा है। किस बात ने उनकी सोच बदल दी?

मसूड़ों की बीमारी—कहीं आपको तो नहीं?

मसूड़ों की बीमारी दुनिया-भर में, मुँह में होनेवाली एक आम बीमारी है। इसके कारण क्या हैं? आप कैसे पता कर सकते हैं कि कहीं यह आपको तो नहीं? आप मसूड़ों की बीमारी को कैसे रोक सकते हैं?

पवित्र शास्त्र क्या कहता है?

मनन

हर तरह के मनन का मकसद एक नहीं है

‘बुद्धि पुकारती है’—क्या आप सुन पा रहे हैं?

सच्ची बुद्धि इंसानों की मुश्किलें दूर कर देगी।

और जानकारी देखिए

जब लोग मेरे बारे में गपशप करते हैं, तब मैं क्या करूँ?

आप ऐसी अफवाहों के बारे में क्या कर सकते हैं जिनसे आपको कोई नुकसान न हो या आपका नाम खराब न हो?

टाल-मटोल करने की आदत से कैसे छुटकारा पाऊँ?

टाल-मटोल करने की आदत से छुटकारा पाने के कुछ सुझावों के बारे में पढ़िए।