उसे न्यू यॉर्क शहर की कौन-सी बात बेहद पसंद है
उसे न्यू यॉर्क शहर की कौन-सी बात बेहद पसंद है
ऊपर दिखाया गया साइन ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में वॉच टावर संस्था की फैक्ट्री की एक बिल्डिंग पर अच्छी तरह दर्शाया गया है। वहाँ यह साइन करीब 40 से भी ज़्यादा सालों से लगा हुआ है। वहाँ से गुज़रनेवाले यात्रियों, पर्यटकों और बाकी लोगों को इस साइन के द्वारा याद दिलाया जाता है कि वे रोज़ाना बाइबल पढ़ा करें। इसका लोगों पर कितना अच्छा असर होता है, यह हम एक जवान साक्षी से मिली इस चिट्ठी से देख सकते हैं:
“एक दिन मैं क्लास की एक लड़की को बता रही थी कि मैं हाई स्कूल पास करने के बाद क्या करना चाहती हूँ। फिर मैं उसे न्यू यॉर्क शहर में यहोवा के साक्षियों के हैडक्वार्टर यानी बेथेल के बारे में बताने लगी। यह सुनते ही वह खुशी से उछल पड़ी। उसने कहा कि वह बचपन से काफी सालों तक न्यू यॉर्क शहर में रह चुकी थी। हालाँकि उसका परिवार धर्म में कोई खास दिलचस्पी नहीं लेता था मगर वह हर रोज़ स्कूल जाने से पहले बाइबल पढ़ती थी। इसकी वज़ह उसने बताई कि जब वह हर रोज़ सुबह अपनी खिड़की से बाहर देखती थी, तो उसे एक साइन दिखाई देता था: “READ GOD’S WORD THE HOLY BIBLE DAILY.” इसका मतलब है, ‘परमेश्वर का वचन, पवित्र बाइबल रोज़ पढ़िए।’
“लेकिन न्यू यॉर्क छोड़कर जाने के बाद उसे इस बात का बहुत अफसोस है कि सुबह उठते ही उसे अब वह साइन देखने को नहीं मिलता जो उसे बाइबल पढ़ने की याद दिलाता था। लेकिन वॉच टावर बिल्डिंग के उस साइन की बदौलत बाइबल पढ़ना अब उसकी एक आदत बन चुकी है। इसलिए आज भी वह हर रोज़ बाइबल ज़रूर पढ़ती है!”
हर दिन सुबह सबसे पहले परमेश्वर का वचन पढ़ना! क्या अपना दिन शुरू करने का इससे बेहतर और कोई तरीका हो सकता है? अगर आप भी रोज़ाना बाइबल पढ़ेंगे, तो आप ज़रूर प्रेरित पौलुस के इन शब्दों की हाँ में हाँ मिलाएँगे: “पवित्र शास्त्र . . . तुझे मसीह पर विश्वास करने से उद्धार प्राप्त करने के लिये बुद्धिमान बना सकता है।”—2 तीमुथियुस 3:15-17.