इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पक्षपाती टीचर से खफा माता-पिता

पक्षपाती टीचर से खफा माता-पिता

पक्षपाती टीचर से खफा माता-पिता

इटली के कासानो मुरजे में एक प्राइमरी स्कूल टीचर ने अपनी क्लास के कुछ बच्चों को स्टिक्कर दिए और कहा कि वे अपने-अपने घरों के दरवाज़ों पर ये स्टिक्कर चिपका दें। उन स्टिक्करों पर यह लिखा था: “हम कैथोलिक हैं, यहोवा के साक्षी दरवाज़ा न खटखटाएँ।”

कुछ बच्चों के माता-पिता ने टीचर के इस काम का सख्त विरोध किया हालाँकि वे खुद यहोवा के साक्षी नहीं हैं। समाचार पत्रिका, म्वोवीटी म्वोवीटी के मुताबिक, उन माता-पिताओं ने कहा कि “बच्चों को इस तरह का संदेश देना बिलकुल गलत है। इससे बच्चे उन लोगों से नफरत करने लगेंगे जिनके विचार उनसे नहीं मिलते-जुलते हैं या जो उनके धर्म के नहीं हैं।” एक माँ ने पत्रिका को लिखा कि वह स्टिक्कर दरअसल ‘एक जंगली दाना है, जो बच्चों के अंदर नफरत और पक्षपात पैदा कर सकता है।’

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिया में ऐसे कई खुले विचारों के लोग हैं जो समझते हैं कि नफरत के बीज बोना कितना खतरनाक हो सकता है। वे यहोवा के साक्षियों द्वारा इटली में और पूरी दुनिया में किए जानेवाले प्रचार काम की बहुत इज़्ज़त करते हैं। क्यों न आप भी साक्षियों से उनकी “आशा के विषय में” पूछकर देखें? वे इस बारे में पूरे “आदर के साथ” आपको समझाएँगे।—1 पतरस 3:15, 16, ईज़ी-टू-रीड वर्शन।