इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

हमेशा यहोवा के वफादार बने रहिए

हमेशा यहोवा के वफादार बने रहिए

हमेशा यहोवा के वफादार बने रहिए

आज लोगों में वफादारी का गुण बहुत ही कम देखने को मिलता है। मगर यह गुण सच्चे परमेश्‍वर, यहोवा के सेवकों की पहचान है। एक वफादार आदमी कभी दगा नहीं देता, मुश्‍किल-से-मुश्‍किल परीक्षा भी उसे हिला नहीं पाती। आइए हम भले राजा हिजकिय्याह की मिसाल पर ध्यान दें। बाइबल कहती है: “उसके बाद यहूदा के सब राजाओं में कोई उसके बराबर न हुआ, और न उस से पहिले भी ऐसा कोई हुआ था।” हिजकिय्याह में क्या खासियत थी? यही कि झूठे देवता मोलेक की पूजा करनेवाले लोगों के बीच रहते हुए भी “वह यहोवा से लिपटा रहा।” जी हाँ, हिजकिय्याह यहोवा का वफादार बना रहा। उसने “[यहोवा के] पीछे चलना न छोड़ा; और जो आज्ञाएं यहोवा ने मूसा को दी थीं, उनका वह पालन करता रहा।”—2 राजा 18:1-6.

यहोवा के वफादार सेवकों की एक और मिसाल है, प्रेरित पौलुस। मसीही यूनानी शास्त्र को पढ़ने से हमें पता चलता है कि कैसे उसने दिलो-जान से प्रचार का काम किया। उसने यहोवा की सेवा में अपना जीवन गुज़ार दिया। इसलिए ज़िंदगी की आखिरी घड़ियों में यह वफादार इंसान पूरे यकीन के साथ कह सका: “मैं अच्छी कुश्‍ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है, मैं ने विश्‍वास की रखवाली की है।”—2 तीमुथियुस 4:7.

हिजकिय्याह और पौलुस की वफादारी हमारे लिए क्या ही बेहतरीन मिसाल है! आइए हम भी उनकी मिसाल पर चलें और अपने महान परमेश्‍वर, यहोवा के हमेशा वफादार बने रहें।—इब्रानियों 13:7.