इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप पर बचाव का काम

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप पर बचाव का काम

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप पर बचाव का काम

प्रशांत महासागर में तीन द्वीपों से बना जोआन फरनैनडॆज़ नाम का द्वीप-समूह है जो चिली देश के तट से लगभग 640 किलोमीटर दूर है। इनमें से एक द्वीप का नाम है रॉबिनसन क्रूसो और यह 93 वर्ग किलोमीटर बड़ा है। * इसका नाम एक मशहूर उपन्यास ‘रॉबिनसन क्रूसो’ के नाम पर रखा गया, जिसे 18वीं सदी के डैनियल डीफो ने लिखा था। इस उपन्यास में एक स्कॉटलैंड के निवासी, एलैक्ज़ैन्डर सॆलकर्क के कारनामों के बारे में लिखा है। उसे अकेले ही इस द्वीप पर करीब चार साल तक रहना पड़ा।

इस द्वीप पर एक बोर्ड पर लिखा हुआ है: “एलैक्ज़ैन्डर सॆलकर्क इसी जगह पर खड़े होकर रोज़-ब-रोज़ लगभग चार साल तक समुद्र की ओर ताकता रहता, इस उम्मीद में कि कोई नाव आकर उसे बचा लेगी।” आखिरकार एक दिन सॆलकर्क को बचा लिया गया और अपने देश भेज दिया गया। मगर वह तो छोटे-से द्वीप जैसे जन्‍नत में रहकर आया था। अब उसे अपना देश कहाँ पसंद आता? उसने कहा: “वाह! वो क्या जगह थी! काश, मैं ने उसे छोड़ा ही न होता!”

लेकिन समय गुज़रते उस द्वीप को एक जेल बना दिया गया। वहाँ कैथोलिक चर्च के खिलाफ “बगावत” करनेवालों को काला-पानी की सज़ा काटने के लिए रखा जाता था। सॆलकर्क की जन्‍नत का तो अब नक्शा ही बदल गया! मगर आज वहाँ का माहौल बदल गया है। आज वहाँ के माहौल में ऐसा अमन, ऐसा सुकून है जो दुनिया में कहीं और नहीं है। दूसरे द्वीप के लोगों की तरह इस द्वीप के लोग भी किसी हड़बड़ी में नहीं रहते, इसलिए आप किसी के साथ भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं।

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक तो रॉबिनसन क्रूसो द्वीप पर रहनेवालों की गिनती लगभग 500 है। मगर असल में वहाँ सिर्फ 400 लोग ही रहते हैं। बाकी के 100 लोग कहाँ रहते हैं? जब बच्चों के स्कूल चल रहे होते हैं, तो बच्चे अपनी माँ के साथ चिली देश में चले जाते हैं और सिर्फ छुट्टियों में ही घर लौटते हैं।

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप भले ही जन्‍नत की तरह खूबसूरत है मगर फिर भी वहाँ के लोग एक चीज़ की कमी महसूस करते हैं। वे आध्यात्मिक रूप से भूखे हैं। जैसे सॆलकर्क चाहता था कि कोई उसे बचा ले, उसी तरह ये लोग चाहते हैं कि कोई उन्हें आध्यात्मिक रूप से बचा ले, वरना वे आध्यात्मिक रूप से मर जाएँगे।

आध्यात्मिक रूप से बचाव

सन्‌ 1979 में चिली देश के सांटीआगो शहर में एक स्त्री यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल का अध्ययन करती थी। बाद में वह रॉबिनसन क्रूसो द्वीप में आ बसी। उसने यहाँ के लोगों को प्रचार करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद इस द्वीप पर एक कलीसिया का प्राचीन अपने काम के सिलसिले में आया। और उसे यह जानकर बहुत ताज्जुब हुआ कि यहाँ जोशीले बाइबल विद्यार्थियों का एक छोटा-सा समूह है, और उस स्त्री की मदद से अच्छी आध्यात्मिक तरक्की कर रहा है। तीन महीने बाद, यह प्राचीन उस द्वीप पर फिर से गया। उसने देखा कि बाइबल सिखानेवाली यह स्त्री और उसके दो विद्यार्थी बपतिस्मा लेने के लिए योग्य हो चुके हैं। सो इस प्राचीन ने उन्हें बपतिस्मा दिया। बाद में, इनमें से एक मसीही बहन ने शादी कर ली और फिर वह अपने पति के साथ दूसरों को आध्यात्मिक तौर से बचाने के काम में जुट गयी। इसके पति ने वहाँ एक छोटा-सा किंगडम हॉल बनाने का ज़िम्मा लिया और इसी हॉल में आज भी वहाँ के मसीही, सभा चलाते हैं। कुछ समय बाद, पैसों की समस्या की वज़ह से ये पति-पत्नी रॉबिनसन क्रूसो द्वीप छोड़कर सॆंट्रल चिली में बस गए और वे वहाँ की कलीसिया के साथ पूरे जोश से यहोवा की सेवा करते हैं।

इस द्वीप के छोटे-से समूह ने दूसरों को भी आध्यात्मिक तौर पर झूठे धर्म से बचाना जारी रखा और इस तरह धीरे-धीरे समूह बढ़ता गया। मगर, यहाँ रहनेवाले विद्यार्थियों को अपनी स्कूल-कॉलेज़ की पढ़ाई के लिए चिली देश जाना पड़ा जिसकी वज़ह से इस द्वीप पर बपतिस्मा ली हुई सिर्फ दो बहनें और एक छोटी लड़की रह गयी। छुट्टियों के समय जब माँ अपने बच्चों के साथ वापस घर लौटती हैं तो साक्षियों का यह समूह बढ़ जाता है। ऐसे समयों में ये तीनों बहनें बहुत जोश से भर जाती हैं और अपने बचाव काम में जी-जान से जुट जाती हैं। इनकी कड़ी मेहनत की वज़ह से रॉबिनसन क्रूसो द्वीप का चप्पा-चप्पा यहोवा के साक्षियों को जानता है। मगर, इस द्वीप पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनके काम का विरोध करते हैं। वे दूसरों पर हर तरह का दबाव डालते हैं ताकि वे सुसमाचार न सुनें। इसके बावजूद, बाइबल सच्चाई के बीज नेकदिल इंसानों में जड़ पकड़कर ज़रूर फलता है।

बचाए गए लोगों का हौसला बुलंद करना

इस द्वीप पर साल में एक बार सफरी ओवरसियर आता है। ऐसे दूर-दराज़ द्वीप में बस मुट्ठी-भर साक्षियों से मिलने के लिए जाना उन्हें कैसा लगता है? एक सर्किट ओवरसियर ने वहाँ की अपनी पहली भेंट के बारे में कहा:

“भई वाह! वहाँ जाकर तो मेरा सपना साकार हो गया! सुबह के 7 बजे हम वालपारेज़ो से निकलकर सांटीआगो के सॆरीयोस हवाई-अड्डे पहुँचे। वहाँ हमने एक छोटा-सा विमान लिया। करीब पौने-तीन घंटे के सफर के बाद हमें दूर एक पहाड़ की चोटी दिखी जो बादलों से घिरी हुई थी। जैसे-जैसे हम पास आते गए हमें समुद्र के बीचों-बीच बहुत ही खूबसूरत द्वीप दिखने लगा।

“वहाँ उतरने के बाद, हम नाव से गाँव के अंदर गए। रास्ते में हमने कई चट्टान देखे जो जॉन फरनैनडॆज़ नामक सील मछलियों के घर हैं। इनकी रोआँदार खाल के लिए इनका खूब शिकार किया जाता है। इनकी गिनती बुरी तरह से घट गयी है जिसकी वज़ह से इनकी रक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फिर अचानक से नाव के पास से कुछ उड़ा और वापस समुद्र में चला गया। यह उड़नेवाली मछली थी, जिसके पंख पक्षियों के पंख जैसे दिखते हैं। ये पानी से बाहर कूद कर कीड़े-मकौड़े पकड़ती हैं। मगर कभी-कभी ये शिकारी मछलियाँ खुद दूसरी बड़ी मछलियों का शिकार हो जाते हैं। जब ये पानी से बाहर कूदकर फिर से समुंदर के अंदर घुसती हैं, तो दूसरी मछलियाँ उन्हें निगलने के लिए बिलकुल तैयार रहती हैं।

“आखिर हम सैन ह्वॉन बाउटीस्टा (सॆंट जॉन द बैपटिस्ट) गाँव पहुँचे। काफी लोग बंदरगाह पर खड़े थे। शायद वे अपने मेहमानों का इंतज़ार कर थे या फिर सिर्फ यूँ ही यह देखने के लिए खड़े थे कि कौन आ रहे हैं। वहाँ का नज़ारा तो देखते ही बनता था! पीछे नीला आसमान था, जिसकी बाहों में सफेद बादल थे। और सामने शानदार और विशाल एल यून्के (दी ऐंविल) पहाड़ था जिस पर मानो दूर-दूर तक हरी घास की कालीन बिछी थी।

“जल्द ही हमें अपनी मसीही बहनें और उनके बच्चे नज़र आए जो हमारा इंतज़ार कर रहे थे। छुट्टियों का समय था, सो काफी जन हमसे मिलने आए थे। सबसे मिलने के बाद, हमें एक खूबसूरत कैबिन में ले जाया गया। हफ्ते भर के लिए वही हमारा घर था।

“यह बहुत ही खास सप्ताह था और हमें मालूम था कि यह पलक झपकते ही बीत जाएगा। सो हमें अपने समय का पूरा-पूरा फायदा उठाना था। इसलिए हम दोपहर का खाना खाने के तुरंत बाद एक ऐसी बाइबल विद्यार्थी से मिलने गए जो जल्द ही हमारी मसीही बहन बननेवाली थी। हमें देखकर वह बहुत खुश हुई, मगर थोड़ी-सी सहमी हुई भी थी। क्योंकि वह जल्द ही बपतिस्मा लेनेवाली थी। उसके साथ हमने कुछ ज़रूरी बातों पर चर्चा की ताकि वह एक पबलिशर बनने के लिए योग्य हो सके। अगले दिन वह पहली बार प्रचार के काम में निकली। तीसरे दिन हमने उसके साथ बपतिस्मा के सवालों की चर्चा की। फिर हफ्ते के अंत में उसका बपतिस्मा भी हो गया।

“उस हफ्ते की सभाओं में 14 लोग हाज़िर हुए। हर रोज़ प्रचार का काम, रिटर्न विसिट, बाइबल स्टडी और शेपरडिंग कॉल का इंतज़ाम किया गया था। साल भर अकेले ही प्रचार करनेवाली उन बहनों को इन सबसे बहुत ही हौसला मिला!”

इस द्वीप के पुरुषों के लिए बाइबल स्टडी करना ज़्यादा मुश्‍किल रहा है क्योंकि ज़्यादातर पुरुष लॉब्स्टर नाम की मछली पकड़ने के पेशे में हैं जिसमें बहुत ही समय और मेहनत लगती है। दूसरी वज़ह यह है कि कुछ लोग दूसरे धर्म की बातें सुनना पसंद नहीं करते। इन सब के बावजूद, हम यही उम्मीद करते हैं कि भविष्य में यहाँ के और भी स्त्री-पुरुष सच्चाई को ज़रूर अपनाएँगे।

अब तक, इस द्वीप में दस लोगों को आध्यात्मिक रूप से बचाया जा चुका है और वे सच्चाई को जान चुके हैं। इनमें से कुछ लोग कई वज़हों से वह द्वीप छोड़कर चले गए हैं। मगर उनका आध्यात्मिक बचाव एलैक्ज़ैन्डर सॆलकर्क के बचाव से तो ज़्यादा महत्त्वपूर्ण और फायदेमंद रहा है। ये लोग जहाँ कहीं भी रह रहे हों, उन्हें आध्यात्मिक रूप से कोई कमी महसूस नहीं होती, वे बहुत ही खुश हैं। जो बहनें और उनके बच्चे वहाँ अब भी रहते हैं, वे वहाँ के खूबसूरत माहौल का मज़ा लेते हैं, मगर इससे भी बढ़कर उन्हें उस समय जीने की आशा मिल गयी है जब पूरी दुनिया ही सचमुच जन्‍नत बन जाएगी!

बचाव का काम अब भी जारी है

रॉबिनसन क्रूसो में रहनेवाले यहोवा के साक्षी, अपने बाकी के भाई-बहनों से तो कोसों दूर रहते हैं। मगर, वे खुद को सॆलकर्क की तरह अपने बाकी लोगों से कटा हुआ महसूस नहीं करते। चिली ब्रांच की वॉच टावर बाइबल संस्था उन्हें लगातार बाइबल पर आधारित किताबें, साल में तीन बार सम्मेलनों और अधिवेशनों के वीडियो भेजती है। साथ ही साल में एक बार वहाँ सर्किट ओवरसियर भी आते हैं। इस तरह वे यहोवा के पूरे संगठन के करीब रहते हैं। इस तरह वे ‘संसार भर के भाइयों’ के साथ यहोवा की स्तुति करते हैं।—1 पतरस 5:9.

[फुटनोट]

^ इस द्वीप का सरकारी नाम मास-ए-ताएरा है।

[पेज 9 पर नक्शा/तसवीर]

(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)

चिली

सांटीआगो

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप

सॉन ह्वॉन बाउटीस्टा

एल यून्के

प्रशांत महासागर

सैंटा क्लारा आइलैंड

[तसवीर]

इस द्वीप को देखकर लगता है कि किसी ने बीच समुद्र में एक खूबसूरत चट्टान तराश कर रखी है

[चित्र का श्रेय]

चिली का नक्शा: Mountain High Maps® Copyright © 1997 Digital Wisdom, Inc.

[पेज 8, 9 पर तसवीर]

शानदार और विशाल एल यून्के (दी ऐंविल) पहाड़

[पेज 9 पर तसवीर]

सॉन ह्वॉन बाउटीस्टा (सॆंट जॉन द बैपटिस्ट) का गाँव

[पेज 9 पर तसवीर]

छोटी-छोटी चट्टान्‍नें फर सील और सी-लायन के घर हैं

[पेज 10 पर तसवीर]

हम चिली के सांटीआगो शहर तक एक छोटे विमान से गए

[पेज 10 पर तसवीर]

रॉबिनसन क्रूसो द्वीप का पथरीला तट

[पेज 10 पर तसवीर]

इस द्वीप का किंगडम हॉल