इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

माफ करने से क्या फायदा होता है?

माफ करने से क्या फायदा होता है?

माफ करने से क्या फायदा होता है?

कनाडा का एक अखबार द टोरोन्टो स्टार कहता है: “वैज्ञानिक यह साबित कर चुके हैं कि जो लोग दूसरों को माफ करते हैं, उन्हें न सिर्फ मन का सुकून मिलता है, बल्कि उनकी सेहत भी अच्छी रहती है।” मगर अमरीका की एक यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए सर्वे से पता चला कि “ज़्यादातर लोगों को यह नहीं मालूम कि माफ करने का मतलब क्या है और इसके फायदे क्या-क्या हैं।”

बाइबल सिखाती है कि दूसरों को दिल से माफ करना बेहद ज़रूरी है। माफ करने का मतलब सिर्फ गलती को नज़रअंदाज़ करना, उसे भूल जाना और सज़ा बख्शना ही नहीं है। टोरोन्टो स्टार के मुताबिक माफ करने का मतलब है: “जिसने हमें चोट पहुँचाई है उसके साथ प्यार और दया से पेश आना, और कोई मन-मुटाव न रखना। . . . अगर आप किसी को दिल से माफ करना चाहते हैं, तो आपको अपने जज़्बातों पर, खासकर गुस्से पर काबू रखना बहुत ज़रूरी है।”

वैज्ञानिकों का कहना है कि माफ करने से जो फायदे होते हैं, उसके बारे में उन्हें और भी रिसर्च करनी है। फिलहाल तो उन्हें ये फायदे मालूम हैं कि माफ करने से एक व्यक्‍ति में “तनाव, चिंता और हताशा कम होती है।”

माफ करने का एक बहुत बढ़िया कारण इफिसियों 4:32 में बताया गया है: “एक दूसरे पर कृपाल, और करुणामय हो, और जैसे परमेश्‍वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो।” हमें बताया गया है कि माफ करने के मामले में भी हमें यहोवा की मिसाल पर चलना चाहिए।—इफिसियों 5:1.

अगर किसी को माफ करने की सही वज़ह है लेकिन फिर भी हम ज़िद्दी बनकर माफ नहीं करना चाहते, तो यहोवा के साथ हमारा रिश्‍ता बिगड़ सकता है। यहोवा चाहता है कि हम एक-दूसरे को माफ करें। अगर हम ऐसा करेंगे, तभी हम अपनी गलतियों के लिए बेझिझक यहोवा से माफी माँग सकेंगे।—मत्ती 6:14; मरकुस 11:25; 1 यूहन्‍ना 4:11.