इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

मल्लाह से एक सबक

मल्लाह से एक सबक

मल्लाह से एक सबक

खुला समुंदर है, चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी है। एक मल्लाह अकेले ही अपनी नाव खेता चला जा रहा है। मगर यह इतना मुश्‍किल काम है कि वह नाव खेते-खेते थककर एकदम पस्त हो जाता है। उसके पास बिलकुल शक्‍ति नहीं रह जाती। अब ऐसे में कौन है जो उसका साथ देगा? वह है लंगर। कैसे? लंगर की खासियत यह है कि जब इसे समुंदर में फेंका जाता है तो यह ज़मीन के नीचे अच्छी तरह धँस जाता है और नाव को उल्टी-सीधी दिशा में बहने नहीं देता। लंगर की मज़बूत पकड़ की वज़ह से तेज़ हवा के झोंकों और समुद्र की लहरों का भी नाव पर कोई असर नहीं होता। इसीलिए मल्लाह लंगर को पानी में फेंककर थोड़ी देर आराम कर लेता है और अपनी थकान उतार लेता है। अब आप सोच सकते हैं कि मल्लाह की नज़रों में इस लंगर की कितनी अहमियत होगी!

आज हम मसीहियों की तुलना मल्लाह से कर सकते हैं। जिस तरह मल्लाह को समुंदर से सफर करते वक्‍त कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, ठीक वैसे ही मसीहियों को भी इस संसार में रहते वक्‍त ढेरों मुसीबतों और दबावों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर यीशु ने एक बार अपने शिष्यों से कहा: “तुम आप अलग किसी जंगली स्थान में आकर थोड़ा विश्राम करो।” (मरकुस 6:31) आज कुछ लोग रोज़-बरोज़ के काम से थोड़ी राहत पाने के लिए कुछ हफ्तों की छुट्टी लेकर या फिर शनिवार-रविवार की छुट्टी के दौरान अपने परिवार के साथ कहीं घूमने चले जाते हैं। इससे बहुत ताज़गी मिलती है और ज़िंदगी में एक नया जोश आ जाता है। मगर ऐसा भी हो सकता है कि हम अपनी आध्यात्मिक ज़रूरतों को भूल जाएँ और बहक जाएँ। ऐसा ना हो, इसके लिए हम क्या कर सकते हैं? क्या कोई आध्यात्मिक लंगर है जो हमें बहकने से रोके?

परमेश्‍वर यहोवा ने हमारे लिए अपना पवित्र वचन बाइबल देकर एक बहुत बढ़िया इंतज़ाम किया है। हमें इस इंतज़ाम का फायदा उठाने के लिए इसे नियमित रूप से पढ़ना चाहिए। यह बाइबल हमारे लिए आध्यात्मिक लंगर की तरह काम करेगी। रोज़ाना बाइबल पढ़ने से परमेश्‍वर यहोवा के साथ हमारा रिश्‍ता और मज़बूत हो जाएगा और हम कभी नहीं बहकेंगे। इसके अलावा, बाइबल की सलाह हमें इस संसार और शैतान से आनेवाले दबावों का सामना करने की शक्‍ति देती है और हमें मज़बूत रखती है।—यहोशू 1:7, 8; कुलुस्सियों 2:7.

भजनहार हमें याद दिलाता है कि “क्या ही धन्य [खुशहाल] है वह पुरुष” जो “यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्‍न रहता; और उसकी व्यवस्था पर रात दिन ध्यान करता रहता है।” (भजन 1:1, 2) जब हम रोज़ाना बाइबल पढ़ेंगे तो हमें बहुत खुशी मिलेगी क्योंकि बाइबल पढ़ने से हम तरो-ताज़ा महसूस करेंगे और मसीही कामों के लिए हममें दोबारा जोश भर जाएगा।