‘वे तो प्यार और भलाई की बातें करते हैं’
‘वे तो प्यार और भलाई की बातें करते हैं’
फ्राँस में पिछले कुछ सालों से यहोवा के साक्षियों को बदनाम करने के लिए निशाना बनाया हुआ है। इसके लिए कुछ लोग सच्ची-झूठी बातों को तोड़-मरोड़कर पब्लिक के सामने पेश करते हैं। तो फिर साक्षियों ने क्या किया? उन्होंने पिछले साल की शुरूआत में 1 करोड़ 20 लाख ट्रैक्ट की कॉपियाँ बाँटीं। इस ट्रैक्ट का विषय था, फ्राँस के लोगों, तुम्हे धोखा दिया जा रहा है! और इस ट्रैक्ट में झूठे इलज़ामों का पर्दाफाश करके सच्चाई बताई हुई थी।
मिस्टर ज़ॉन बॉनॉम एक डॉक्टर है और पार्लेमैंट के सदस्य रह चुके हैं। ट्रैक्ट बाँटने के कुछ ही दिन बाद, मिस्टर ज़ॉन बॉनॉम ने अपने इलाके के न्यूज़ पेपर को एक पत्र भेजा। वो लिखते हैं: “कभी-कभी यहोवा के साक्षी प्रचार करने मेरे घर आते हैं। वे दुनिया में भलाई और प्यार से जीने के बारे में बातें करते हैं। उन्होंने कभी-भी अपने विचार मुझ पर थोपने की कोशिश नहीं की। वे हमेशा बड़ी तमीज़ से बातचीत करते हैं और मेरे विचार अलग होने पर भी बहुत आराम से मेरी बातें सुनते हैं।”
यहोवा के साक्षियों के दिल में परमेश्वर के लिए प्यार देखकर मिस्टर बॉनॉम साक्षियों के बारे में कहते हैं: “कुछ लोग सोचते हैं कि साक्षी अमन-चैन के लिए खतरा हैं, मगर ये बात एकदम गलत है। मेरी नज़र में कुछ नेता ही ऐसे हैं जो पूरे समाज की शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।”