इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सच्चाई के बीजों पर चिली में बरसा पानी

सच्चाई के बीजों पर चिली में बरसा पानी

राज्य उद्‌घोषक रिपोर्ट करते हैं

सच्चाई के बीजों पर चिली में बरसा पानी

उत्तरी चिली के रेगिस्तान में बरसात हुए शायद बरसों बीत जाते हैं। मगर जब बरखा रानी आती है, तो सूखी भूमि तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूलों की चुनरी ओढ़ लेती है। ये मदहोश नज़ारा, देशभर के लोगों को अपनी ओर खींचता है।

चिली में इससे भी बढ़कर एक बात हो रही है। वहाँ लोगों में बदलाव आ रहा है। बाइबल की सच्चाई का पानी देश के कोने-कोने में बरस रहा है, जिससे सच्चे दिल के लोग, यीशु के चेले बनकर फूल जैसे “खिलते” जा रहे हैं। लोगों तक सच्चाई का पानी पहुँचाने का एक ज़रिया टेलीफोन है। इसके ज़रिए सच्चाई फैलाने से कितने अच्छे फूल खिले, यह आगे बताए गए अनुभवों से देखा जा सकता है।

• एक दिन कॉरीना नाम की फुल-टाइम प्रचारक से, आनेवाली सर्किट असैंब्ली में एक डैमन्स्ट्रेशन के द्वारा टेलीफोन से प्रचार करके दिखाने के लिए कहा गया। कॉरीना ने टेलीफोन से पहले कभी प्रचार नहीं किया था। इसलिए कॉरीना की हिम्मत बढ़ाने और असैंब्ली में डैमन्स्ट्रेशन अच्छी तरह से पेश करने के लिए, एक प्राचीन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर कॉरीना से टेलीफोन के द्वारा प्रचार करने के बारे में कुछ मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कॉरीना को यहोवा से प्रार्थना के द्वारा मदद माँगने के लिए भी कहा। कॉरीना ने वैसा ही किया। और फिर खुद ही इसे एक बार आज़माने का फैसला किया।

पास के एक गाँव का फोन नंबर चुनकर कॉरीना ने फोन किया। फोन टेलीफोन ओपरेटर ने उठाया। कॉरीना ने उसे फोन करने की वज़ह बताई। ओपरेटर ने अच्छी तरह उसकी बात सुनी और तीन दिन में फिर से फोन करने के लिए कहा। फोन से रिटन विज़िट करने के बाद परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? ब्रोशर से बाइबल स्टडी शुरू कर दी गई। तब से उस औरत को स्टडी करना बहुत अच्छा लगता है। कॉरीना ने उसके सवालों के जवाब देने के लिए कुछ प्रकाशन भी भेज दिए हैं।

• एक दिन बर्नाडा के पास एक आदमी का फोन आया जोकि रौंग नंबर था। बर्नाडा ने झुंझलाकर उस आदमी को जवाब देने के बजाए अपना परिचय देते हुए कहा, मैं एक यहोवा की साक्षी हूँ, और हम लोगों को बाइबल से सच्चाई सिखाते हैं। क्या आप इस सच्चाई के बारे में सीखना चाहते हैं? बर्नाडा के बात करने का यह नतीजा हुआ कि वह आदमी यह जान सका कि परमेश्‍वर का राज्य दुनिया से कैसे बेइंसाफी का सफाया कर देगा। उस आदमी ने बर्नाडा को अपना फोन नंबर दिया, और बर्नाडा ने फोन पर रिटन विज़िट भी किया। एक बार बर्नाडा ने उस आदमी को फोन पर ज्ञान जो अन्‍नत जीवन की ओर ले जाता है किताब से कुछ पढ़कर सुनाया तो उस आदमी ने पूछा कि मुझे यह किताब कहाँ मिलेगी? बर्नाडा ने उस आदमी से कहा कि आप चिंता न करें, फिर उसने ज्ञान किताब के साथ-साथ एक बाइबल भी उस आदमी को भेज दी। और उस आदमी को स्टडी कराने के लिए एक भाई को भी मिलवा दिया। आज हमारा भाई उस “पौधे” को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से सच्चाई का “पानी” डाल रहा है।

जी हाँ, दुनिया की आध्यात्मिक सूखी भूमि में दबे बीज, जीवनदायक सच्चाई का पानी पाकर फूट निकलने की इंतज़ार में हैं। लगातार हज़ारों-हज़ार प्यासे लोग यहोवा के सेवक के रूप में “खिलते” और ‘बढ़ते जा रहे हैं।’—यशायाह 44:3, 4.