एक खास घोषणा
एक खास घोषणा
अक्टूबर 7,2000 को वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पॆन्सिलवेनिया की सालाना सभा हुई थी। सभा में थियोडोर जारज़ और डेविड स्प्लेन ने जो भाषण दिए, उन्हीं भाषणों के आधार पर अंत में सभापति, भाई जॉन बार ने जो कि शासी निकाय के सदस्य हैं एक खास घोषणा की।—इसी पत्रिका के पृष्ठ 12-16 और 28-31 देखिए।
भाई बार ने एक बहुत ही ज़रूरी बात कही: “कानूनी निगम को जो ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं, उनसे कहीं ज़्यादा और भारी ज़िम्मेदारी, ‘विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास’ और उसके शासी निकाय को सौंपी गई है। हर कानूनी एजेन्सी की नियमावली से हम देख सकते हैं कि उसे कुछ सीमित ज़िम्मेदारियाँ ही सौंपी गई हैं। लेकिन हमारे स्वामी, यीशु मसीह ने विश्वासयोग्य दास को अपनी सारी ‘संपत्ति’ पर अधिकारी ठहराया है यानी पृथ्वी पर राज्य की सारी ज़िम्मेदारियाँ उसे सौंपी है।”—मत्ती 24:45-47.
पॆन्सिलवेनिया निगम के बारे में भाई बार ने आगे कहा: “1884 में जब से वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पॆन्सिलवेनिया को कानूनी निगम बनाया गया है, तब से आज तक इस निगम ने एक अहम भूमिका निभाई है। लेकिन फिर भी यह सिर्फ एक कानूनी ज़रिया है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर ‘विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास’ इस्तेमाल करता है।”
भाई सिडलिक और भाई जारज़ ने अपने भाषणों में समझाया कि यह सच है कि पृथ्वी पर प्रभु की सारी संपत्ति को सँभालने का ज़िम्मा “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” को सौंपा गया है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि दास प्रशासन संबंधी अपनी कुछ ज़िम्मेदारियाँ ‘अन्य भेड़’ के योग्य पुरुषों को नहीं सौंप सकता। (यूहन्ना 10:16, NW) और बाइबल में भी इस बात का कोई संकेत नहीं दिया गया है कि साक्षियों के कानूनी निगमों में, कुछ या सभी निर्देशक ज़रूर अभिषिक्त मसीही होने चाहिए।
भाई बार ने बताया कि अमरीका में “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” द्वारा इस्तेमाल किए जानेवाले कानूनी निगमों में, अब तक शासी निकाय के जो भी सदस्य, निर्देशक और अफसर थे, उन सभी ने हाल ही में निगमों के निर्देशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब अन्य भेड़ के वर्ग में से कुछ योग्य भाइयों को चुना गया है।
यह फैसला सचमुच फायदेमंद है। इससे शासी निकाय के सदस्यों को संसार-भर के भाई-बहनों के लिए आध्यात्मिक भोजन तैयार करने और उनकी दूसरी आध्यात्मिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ज़्यादा वक्त मिलेगा।
यह खास घोषणा सुनकर श्रोता बहुत खुश हुए। सभापति ने आखिर में कहा: “हालाँकि बहुत-सी कानूनी और प्रशासन संबंधी ज़िम्मेदारियाँ, अनुभवी ओवरसियरों को सौंपी गई हैं, . . . मगर वे सभी शासी निकाय से मिलनेवाले बाइबल के मार्गदर्शन के मुताबिक ही काम करेंगे। . . . हम सभी यहोवा से प्रार्थना करते हैं कि उसकी इच्छा के मुताबिक चलने के लिए हम सब एक होकर जो मेहनत करते हैं, उस पर वह अपनी आशीष दे ताकि उसके महान नाम को गौरव और महिमा मिलती रहे।”