इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

खालिस सोने से ज़्यादा टिकाऊ

खालिस सोने से ज़्यादा टिकाऊ

खालिस सोने से ज़्यादा टिकाऊ

सोने की दमक और मज़बूती की वजह से लोग इसके दीवाने हैं। इसे इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि देखा गया है कि बरसों तक इसकी चमक कायम रहती है, फीकी नहीं पड़ती। इसकी एक वजह यह है कि सोने पर पानी, ऑक्सीजन, सल्फर या लगभग और किसी भी चीज़ का कोई असर नहीं पड़ता। समंदर में डूबे हुए जहाज़ों में से या कहीं और से निकाली गयीं सोने की कला-कृतियाँ, सदियाँ बीतने पर भी आज वैसी ही चमचमाती हुई पायी जाती हैं।

मगर, गौर करने लायक बात है, बाइबल कहती है कि कुछ और है जो सोने से ज़्यादा टिकाऊ, जी हाँ, “आग से ताए हुए नाशमान सोने से भी कहीं अधिक बहुमूल्य है।” (1 पतरस 1:7) सोने को आग से “ताए” जाने या शुद्ध किए जाने पर और दूसरे तरीकों से, 99.9 प्रतिशत शुद्ध किया जा सकता है। लेकिन, यह खालिस सोना भी ऐक्वा रीजिया (शाही जल) में डाले जाने पर घुल जाता है या नाश हो जाता है। इस शाही जल का तीन भाग हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है और एक भाग नाइट्रिक एसिड होता है। तो फिर, बाइबल का सोने को “नाशमान” कहना विज्ञान के हिसाब से सही है।

मगर, दूसरी तरफ सच्चे मसीही का विश्‍वास ‘प्राणों को बचाता है।’ (इब्रानियों 10:39) यह सच है कि जिनका विश्‍वास मज़बूत होता है, उन्हें इंसान घात कर सकते हैं, वैसे ही जैसे यीशु मसीह को मारा गया था। मगर सच्चा विश्‍वास रखनेवालों से वादा किया गया है: “प्राण देने तक विश्‍वासी रह; तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूंगा।” (प्रकाशितवाक्य 2:10) विश्‍वास करनेवाले जब मरते हैं तो वे परमेश्‍वर की याद में रहते हैं और वह उन्हें दोबारा जीवित करेगा। (यूहन्‍ना 5:28,29) सारी दुनिया का सोना मिलकर भी यह काम नहीं कर सकता। इस मायने में, विश्‍वास का मूल्य सोने से भी कहीं ज़्यादा है। विश्‍वास को इस कदर कीमती बनाने के लिए, इसे भी ताया जाना या परखा जाना ज़रूरी है। दरअसल, पतरस ने यही कहा कि “परखा हुआ विश्‍वास” सोने से कहीं ज़्यादा कीमती है। सच्चे परमेश्‍वर यहोवा और उसके बेटे यीशु मसीह में मज़बूत विश्‍वास पैदा करने और इस विश्‍वास को कायम रखने के लिए, बाइबल का ज्ञान लेना ज़रूरी है। और इस ज्ञान को पाने में आपकी मदद करने के लिए यहोवा के साक्षियों को बेहद खुशी होगी। क्योंकि जैसा यीशु ने कहा था, यही ज्ञान लेने से “अनन्त जीवन” मिल सकता है।—यूहन्‍ना 17:3.