पाठकों के प्रश्न
पाठकों के प्रश्न
दानिय्येल उस वक्त कहाँ था, जब दूरा के मैदान में नबूकदनेस्सर की खड़ी करायी बड़ी मूरत के सामने तीन इब्रानियों की परीक्षा हुई?
बाइबल इस बारे में कुछ नहीं बताती, इसलिए आज कोई यह दावे के साथ नहीं बता सकता कि विश्वास की उस परीक्षा के दौरान दानिय्येल कहाँ था।
कुछ लोगों ने कहा है कि शायद दानिय्येल का ओहदा शद्रक, मेशक और अबेदनगो से ऊँचा था या फिर नबूकदनेस्सर से उसे एक ऐसा खास पद मिला था जिसकी वजह से उसके लिए दूरा के मैदान में जाना ज़रूरी नहीं था। दानिय्येल 2:49 में इस बात का संकेत तो मिलता है कि कुछ वक्त के लिए दानिय्येल का ओहदा अपने तीन साथियों के ओहदे से ऊँचा था। मगर हम यह साबित नहीं कर सकते कि इसी वजह से उसे दूसरों के साथ मूरत के सामने न हाज़िर होने की छूट मिली हुई थी।
दानिय्येल की गैरमौजूदगी की वजह बताने के लिए कुछ लोगों ने कहा है कि वह शायद सरकारी काम से कहीं और गया होगा या फिर वह बीमार होगा। लेकिन, बाइबल ऐसा नहीं कहती। चाहे जो भी हो, दानिय्येल उस वक्त कुछ ऐसा काम कर रहा होगा जिस पर कोई एतराज़ नहीं उठा सकता था। क्योंकि अगर एतराज़ उठानेवाली बात होती, तो उससे जलनेवाले बाबुल के अधिकारी इस मौके को कभी हाथ से न जाने देते बल्कि उस पर ज़रूर इलज़ाम लगाते। (दानिय्येल 3:8) इस घटना से पहले और बाद में भी, दानिय्येल ने साबित किया कि वह खराई रखनेवाला, परमेश्वर का वफादार सेवक था चाहे उसे किसी भी किस्म की परीक्षा का सामना क्यों न करना पड़े। (दानिय्येल 1:8; 5:17; 6:4,10,11) इसलिए, हालाँकि बाइबल यह नहीं कहती कि दानिय्येल दूरा के मैदान में क्यों मौजूद नहीं था, फिर भी हम यकीन रख सकते हैं कि वह हमेशा यहोवा परमेश्वर का वफादार रहा और उसने उपासना के मामले में कभी समझौता नहीं किया।—यहेजकेल 14:14; इब्रानियों 11:33.