इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र

उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र

उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र

यह पुरस्कार डिमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में, ‘विकास के लिए कांगो और अफ्रीका के पत्रकारों का संघ’ (AJOCAD), “ऐसे लोगों या सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए देता है जो [कांगो] के विकास में खास योगदान देते हैं।”

नवंबर 17,2000 के दिन उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र यहोवा के साक्षियों को भेंट किया गया क्योंकि उन्होंने “अपने साहित्य से ज्ञान देने और सिखाने के ज़रिए कांगो के आम इंसान के विकास में योगदान दिया है।”

इस पुरस्कार पर अपनी राय पेश करते हुए, किनशॉसा के अखबार, ल फॉर ने कहा: “कांगो में किसी ऐसे इंसान को पाना मुश्‍किल होगा जिसने यहोवा के साक्षियों द्वारा प्रकाशित प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ या कोई और साहित्य न पढ़ा हो। इन पत्रिकाओं में ज़िंदगी के हर दायरे से जुड़े विषय पर [चर्चा] की जाती है।” उस अखबार के लेख में यह भी बताया गया है, साक्षियों के साहित्य दिखाते हैं कि आज हम “किस तरह मुश्‍किलों का सामना कर सकते हैं।” और ये बताते हैं कि “दुनिया में होनेवाली घटनाओं का मतलब क्या है।” सजग होइए! का हर अंक ‘राजनैतिक मामलों में न तो किसी का पक्ष लेता है और न ही किसी भी देश या जाति के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बोलता है।’ इन सबके अलावा, ये पत्रिकाएँ ‘परमेश्‍वर के इस वादे पर हमारा विश्‍वास मज़बूत करती हैं कि बहुत जल्द परमेश्‍वर इस बुरे संसार को नाश करके इंसानों के लिए ऐसी दुनिया लाएगा जिसमें सभी लोग अमन और चैन से रहेंगे।’

जैसा कि AJOCAD ने कहा, यहोवा के साक्षियों के साहित्य से कांगो की ज़्यादातर जनता को काफी फायदा हुआ है। उनके साहित्य सैकड़ों भाषाओं में उपलब्ध हैं और उनमें दिया गया आशा का संदेश आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

कृपया नीचे दी गई जानकारी पढ़िए कि आप इनसे कैसे फायदा पा सकते हैं।