भले कामों से परमेश्वर की महिमा होती है
भले कामों से परमेश्वर की महिमा होती है
सच्चे मसीही, अच्छे चालचलन और भले कामों में बढ़िया मिसाल रखने के ज़रिए परमेश्वर की महिमा करते हैं। (1 पतरस 2:12) इस बात का सबूत हम, इटली में पिछले कई सालों के दौरान हुई घटनाओं से देख सकते हैं।
सितंबर 1997 में, मारचज़ और उमब्रीया प्रदेश के अलग-अलग भागों में एक भारी भूकंप आया। इसमें तकरीबन 90,000 घर तहस-नहस हो गए। तब यहोवा के साक्षियों के समूह तुरंत अपने संगी विश्वासियों और दूसरों की मदद करने के लिए आगे आए। विपत्ति के शिकार लोगों तक ट्रेलर, बिस्तर, स्टोव, जनरेटर और दूसरी ज़रूरी चीज़ें पहुँचायी गयीं। इस तरह राहत-सामग्री पहुँचाने के काम क्या कभी छिप सकते हैं?
अखबार एल चेंनट्रो ने यह रिपोर्ट दी: “विपत्ति-ग्रस्त इलाकों में राहत का सामान पहुँचानेवालों में सबसे पहले थे, [टीरेमो प्रांत से] रोसेटो के यहोवा के साक्षी . . . यहोवा के वफादार सेवक सिर्फ एक-साथ इकट्ठे होकर प्रार्थना ही नहीं करते बल्कि व्यावहारिक तरीकों से उन सभी लोगों की मदद करते हैं जो तकलीफ में होते हैं। ऐसे में वे यह कभी नहीं देखते कि दूसरे लोग किस धर्म के हैं।”
नोचेरा उमब्रा उन नगरों में से एक था जहाँ पर भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ। वहाँ के मेयर ने साक्षियों को यूँ लिखा: “आपने नोचेरा में रहनेवालों की जिस तरह से मदद की है, उसके लिए मैं तहेदिल से आपको शुक्रिया कहना चाहता हूँ। और मुझे यकीन है कि सभी नागरिक भी आपके एहसानमंद होंगे।” इसके अलावा, देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कॉन्ग्रेग्राट्सियोने क्रीस्ट्याना दे टेस्टीमोनी दी ज़ेओवा (यहोवा के साक्षियों की मसीही कलीसिया) को प्रतिष्ठा का प्रमाण-पत्र और एक पदक पेश किया जो “उमब्रीया और मारचज़ प्रदेश में मुसीबत के वक्त की गयी उनकी मेहनत और लगन की निशानी है।”
अक्टूबर 2000 में उत्तरी इटली के पीडमौंट इलाके में भयंकर बाढ़ आयी। एक बार फिर साक्षी फौरन राहत-सामग्री पहुँचाने के काम में जुट गए। हमेशा की तरह इस बार भी लोगों में उनके कामों की काफी चर्चा हुई। और पीडमौंट के अधिकारियों ने, साक्षियों को एक फलक भेंट की जो “पीडमौंट में विपत्ति के शिकार हुए लोगों की खातिर उनकी अनमोल स्वयंसेवा” के लिए थी।
यीशु मसीह ने अपने शिष्यों को यह हिदायत दी थी: “तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें।” (मत्ती 5:16) यहोवा के साक्षी अपने पड़ोसियों की आध्यात्मिक और दूसरे तरीकों से मदद करने के लिए ‘भले काम’ करते हैं और इस तरह वे अपनी नहीं बल्कि परमेश्वर की महिमा खुशी-खुशी करते हैं।