इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

राज्यगृह को मिला मान्यता पदक

राज्यगृह को मिला मान्यता पदक

राज्य उद्‌घोषक रिपोर्ट करते हैं

राज्यगृह को मिला मान्यता पदक

फिनलैंड के पर्यावरण मंत्रालय ने सन्‌ 2000 को “बागबानी वर्ष” घोषित किया। एक आयोजनकर्त्ता ने बताया कि “उस साल को बागबानी वर्ष इसलिए घोषित किया गया ताकि हम सभी को यह याद दिलाएँ कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी, सेहत और हमारी खुशी पर चारों तरफ की हरियाली का कितना ज़बरदस्त असर पड़ता है।”

फिनलैंड में, यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर को, जनवरी 12, 2001 को फिनलैंड के बागबानी उद्योग संघ से एक खत मिला। उस खत में लिखा था कि बागबानी वर्ष का एक पदक यहोवा के साक्षियों के टिककूरिला राज्यगृह को दिया गया है, क्योंकि उसके आस-पास लगे बाग-बागीचे अनुपम हैं और उनकी बढ़िया देखभाल की जाती है। उस खत में यह भी लिखा था कि “राज्यगृह के आस-पास की ज़मीन चाहे गर्मी हो या सर्दी, दोनों ही मौसम में बड़ी मनोहर, सुंदर और ऊँचे दर्जे की लगती है।”

यहोवा के साक्षियों को यह पदक फिनलैंड के टाम्परे शहर में रोज़नडाल होटल में दिया गया। उस मौके पर 400 पेशेवर लोग और व्यापार जगत के लोग मौजूद थे। फिनलैंड के बागबानी उद्योग संघ ने आम जनता की जानकारी के लिए अखबारों और दूसरे माध्यमों के ज़रिए इस बारे में सरकारी बयान जारी किया। बयान कहता है: “देश के अलग-अलग भागों में यहोवा के साक्षियों के तकरीबन हर राज्यगृह की योजना बहुत ही खूबसूरत ढंग से बनायी गयी है और उसके आस-पास की जगह का रख-रखाव इतनी अच्छी तरह किया जाता है कि वहाँ से गुज़रनेवाले की नज़र उस पर पड़ ही जाती है। टिककूरिला का राज्यगृह खूबसूरत बाग-बागीचे की एक मिसाल है। उसकी इमारत और उसके चारों तरफ की वादी में शांति और संतुलन का एक बेजोड़ संगम है।”

फिनलैंड में 233 राज्यगृह हैं और बहुत-से राज्यगृहों के आस-पास सुंदर बगीचे हैं। मगर क्या बात है जो इन जगहों को और भी खूबसूरत बनाती है? सबसे अहम बात यह है कि वहाँ सच्ची उपासना की जाती है और बाइबल की शिक्षा दी जाती है। इसलिए पूरी दुनिया में 60 लाख से भी ज़्यादा यहोवा के साक्षियों के लिए राज्यगृह सबसे मनपसंद जगह हैं फिर चाहे ये राज्यगृह आलीशान हों या सादे हों। इसलिए वे इन राज्यगृहों की अच्छी और प्यार से देखभाल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपके इलाके के सभी लोगों का साक्षियों के राज्यगृह में स्वागत है!