इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

अच्छे नैतिक आदर्शों को बढ़ावा देनेवाली कोशिशें

अच्छे नैतिक आदर्शों को बढ़ावा देनेवाली कोशिशें

अच्छे नैतिक आदर्शों को बढ़ावा देनेवाली कोशिशें

सन्‌ 2001 के आखिर में पूरे देश में प्रसारित किए गए रेडियो मोज़म्बिक स्टेशन के कार्यक्रम सुननेवालों ने यह घोषणा सुनी:

“इस गणराज्य के राष्ट्रपति ने मापूटो में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर का दौरा किया। उन्होंने इस धार्मिक कलीसिया को उकसाया कि वे परिवारों को अच्छे नैतिक आदर्शों पर चलने और अपने शिक्षा कार्यक्रमों के ज़रिए बड़ों को शिक्षित करने की अपनी कोशिशें जारी रखें। अब तक इन कार्यक्रमों से 10,000 लोगों को फायदा पहुँचा है। राष्ट्रपति शीस्सानू के मुताबिक ऐसी कोशिशें काबिले-तारीफ हैं, क्योंकि इनसे समाज को शिक्षा संबंधी समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलती है, जिनका यह देश अब भी सामना कर रहा है।”

इस घोषणा में राष्ट्रपति के भाषण का रिकॉर्ड किया गया एक हिस्सा भी सुनाया गया: “इतने सारे लोगों को शिक्षा में दिलचस्पी लेते देखकर हमें बहुत हौसला मिलता है। इससे पता चलता है कि साक्षरता-दर को बढ़ाने में आम नागरिक भी हमारी मदद कर रहे हैं। इसलिए मैं यहोवा के साक्षियों को शाबाशी देना चाहता हूँ और उनसे यह गुज़ारिश करना चाहता हूँ कि वे अपने शिक्षा कार्यक्रमों को और भी बढ़ाएँ, फिर चाहे ये किसी भी भाषा में क्यों ना हों। अहम बात तो यह है कि लोग पढ़ना-लिखना सीख जाएँ ताकि आसानी से एक-दूसरे के साथ अपने विचार बाँट सकें और भविष्य में शिक्षा को फैलाने में योगदान दे सकें।”

यहोवा के साक्षी पूरे मोज़म्बिक देश में 850 जगहों पर पढ़ाई-लिखाई सिखाने के लिए क्लास चलाते हैं ताकि लोग परमेश्‍वर के वचन को खुद पढ़ सकें। इसके अलावा, हर हफ्ते वे करीब 50,000 लोगों के साथ मुफ्त में गृह बाइबल अध्ययन करते हैं। ये सब बाइबल सिखाने के कार्यक्रम का हिस्सा है जो पूरे देश में यानी 235 देशों में चलाया जा रहा है। (मत्ती 24:14) आप भी इस कार्यक्रम से फायदा पा सकते हैं। आप बेझिझक अपने इलाके के यहोवा के साक्षियों से मिल सकते हैं।