इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

जुर्म से आज़ाद एक दुनिया आनेवाली है

जुर्म से आज़ाद एक दुनिया आनेवाली है

जुर्म से आज़ाद एक दुनिया आनेवाली है

पूरी दुनिया में एक भी मुजरिम नहीं होगा! ज़रा सोचिए वह कैसा वक्‍त होगा। तब न तो पुलिस की कोई ज़रूरत पड़ेगी, न जेलखानों की, न ही ऐसी कोर्ट-कचहरियों की जहाँ इंसाफ महँगे दामों में मिलता है और जहाँ के कायदे-कानून हमारी समझ के बाहर हैं। वह एक ऐसी दुनिया होगी जहाँ हर इंसान, दूसरों के जान-माल का लिहाज़ करेगा और दूसरों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाएगा। क्या आपको यह महज़ एक सपना लगता है? आप शायद हाँ कहें, मगर बाइबल ठीक ऐसे ही हैरतअंगेज़ बदलाव का वादा करती है। आइए देखें कि इस धरती पर फैले जुर्म और दूसरी बुराइयों के बारे में बाइबल में क्या भविष्यवाणी की गयी है।

भजन संहिता की किताब में हम पढ़ते हैं: “कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर! क्योंकि वे घास की नाईं झट कट जाएंगे, और हरी घास की नाईं मुर्झा जाएंगे। परन्तु नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और बड़ी शान्ति के कारण आनन्द मनाएंगे।” (भजन 37:1, 2, 11) सचमुच कोई भी परमेश्‍वर को अपना यह वादा पूरा करने से रोक नहीं सकता। इसके अलावा, उसके वे तमाम वादे भी ज़रूर पूरे होंगे जो आज हमारी हिम्मत बँधाते हैं।

अपने राज के ज़रिए परमेश्‍वर, हमें ये सारी आशीषें देगा। प्रभु की प्रार्थना में, यीशु मसीह ने अपने चेलों को इसी राज के आने और परमेश्‍वर की इच्छा “जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी” होने के लिए प्रार्थना करना सिखाया था। (मत्ती 6:9, 10) बहुत जल्द उस राज में, कोई भी इंसान गरीबी, ज़ुल्म या लालच की वजह से जुर्म नहीं करेगा। इसके बजाय, जैसा परमेश्‍वर का वचन कहता है: “देश में पहाड़ों की चोटियों पर बहुत सा अन्‍न होगा।” (भजन 72:16) जी हाँ, तब यहोवा परमेश्‍वर धरती पर रहनेवाले हर इंसान को हमेशा तक अच्छी चीज़ें देता रहेगा। इससे भी बढ़कर, हर इंसान के दिल में परमेश्‍वर और अपने पड़ोसी के लिए सच्चा प्यार होगा। तब दुनिया पर फिर कभी जुर्म का काला साया नहीं पड़ेगा।