इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या विश्‍वास से चंगा होना मुमकिन है?

क्या विश्‍वास से चंगा होना मुमकिन है?

क्या विश्‍वास से चंगा होना मुमकिन है?

जब हम बीमार पड़ते हैं तो हम ठीक होने के लिए कुछ कदम उठाते हैं। आपने शायद बाइबल में पढ़ा होगा कि कई बार यीशु मसीह ने लोगों की हर तरह की बीमारियाँ दूर करके उन्हें राहत पहुँचायी। उसने चंगाई का यह काम कैसे किया? बाइबल कहती है, ‘परमेश्‍वर की सामर्थ’ से। (लूका 9:42, 43; प्रेरितों 19:11, 12) यह दिखाता है कि उन मौकों पर परमेश्‍वर की पवित्र आत्मा की मदद से चंगाई हुई थी, न कि सिर्फ बीमारों के विश्‍वास करने से। (प्रेरितों 28:7-9) तभी तो यीशु ने बीमारों से कभी यह नहीं कहा कि वे उस पर अपना विश्‍वास बोलकर ज़ाहिर करेंगे तो ही चंगा होंगे।

आप शायद पूछें: ‘यीशु ने चमत्कार करके जो चंगाई की थी क्या वैसी चंगाई फिर कभी होगी? क्या दर्दनाक या लाइलाज बीमारियों से जूझनेवालों के लिए कोई उम्मीद है?’

बाइबल बताती है कि जब परमेश्‍वर का धार्मिकता का नया संसार आएगा, तब उसकी सामर्थ से दोबारा चंगाई होगी, ठीक जैसे यीशु ने धरती पर रहते वक्‍त किया था। आपके इलाके में रहनेवाले यहोवा के साक्षी यह जानने में आपकी मदद कर सकते हैं कि कब और कैसे परमेश्‍वर हर तरह की बीमारी दूर करेगा, यहाँ तक कि मौत का नामो-निशान मिटा देगा। यह एक ऐसा काम है जो आज चंगाई करनेवाला कोई भी इंसान नहीं कर सकता। जी हाँ, परमेश्‍वर “मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा।”—यशायाह 25:8.