इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

प्राचीन इस्राएल में जब लेवियों की कोई विरासत ही नहीं थी, तो यिर्मयाह 32:7 में ऐसा क्यों कहा गया है कि हनमेल नाम के लेवी ने अपने चचेरे भाई और लेवी यिर्मयाह को खेत बेचा था?

लेवियों के बारे में यहोवा ने हारून से कहा: “तुम्हें विरासत के रूप में इस्राएलियों की तरह कोई ज़मीन नहीं मिलेगी। उनके साथ तुम्हारा कोई अपना भाग नहीं होगा।” (गिनती 18:20, बुल्के बाइबिल) मगर फिर भी, वादा किए गए देश में लेवियों को 48 नगर और उनके चारागाह दिए गए जो उस पूरे देश में यहाँ-वहाँ बिखरे हुए थे। यिर्मयाह, अनातोत नगर का रहनेवाला था, जो “हारूनवंशी याजकों” को दिए नगरों में से एक था।—यहोशू 21:13-19; गिनती 35:1-8; 1 इतिहास 6:54, 60.

लैव्यव्यवस्था 25:32-34 (NHT) में हम पाते हैं कि यहोवा ने लेवियों को अपनी जायदाद ‘छुड़ाने के अधिकार’ के सिलसिले में खास हिदायतें दीं। यह दिखाता है कि हर लेवी परिवार को विरासत से जुड़े कुछ अधिकार मिले होंगे जिनके मुताबिक वे अपने हिस्से की ज़मीन पर कब्ज़ा रख सकते थे, उसका इस्तेमाल कर सकते थे और दूसरों को दे सकते थे। ज़ाहिर है कि इनमें अपनी ज़मीन बेचने और उसे छुड़ाने का अधिकार भी ज़रूर शामिल होगा। * अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा रखने और उसे इस्तेमाल करने के बारे में लेवियों को दिए ज़्यादातर नियम, इस्राएल के दूसरे गोत्रों को दिए नियमों से मिलते-जुलते हैं।

लेवियों को अपनी इस जायदाद पर अधिकार शायद विरासत में मिलता था। लेकिन लेवियों को जो ‘छुड़ाने का अधिकार’ दिया गया था, उसके मुताबिक उन्हें सिर्फ आपस में लेन-देन करने की इजाज़त थी। ऐसा भी लगता है कि उन्हें सिर्फ नगर की अंदरवाली ज़मीन को ही बेचने और छुड़ाने का अधिकार था। “उनके नगरों की चारों ओर की चराई की भूमि” को बेचना मना था, क्योंकि ‘वह सदा के लिए उनका भाग थी।’—लैव्यव्यवस्था 25:32, 34.

तो यिर्मयाह ने हनमेल से जो खेत खरीदा, वह भी शायद उसी तरह की जायदाद थी जिसे छुड़ाने का अधिकार था। यह ज़मीन नगर की सरहद के अंदर ही रही होगी। यहोवा ने खुद इस बात को पुख्ता किया कि वह “खेत” हनमेल का है और यिर्मयाह को उसे “छुड़ाने का अधिकार” है। (यिर्मयाह 32:6, 7) यहोवा ने लेन-देन की यह मिसाल देकर इस्राएलियों को अपने इस वादे का यकीन दिलाया कि वे कुछ समय तक बाबुल की बंधुआई में रहने के बाद, अपनी विरासत वापस लेने के लिए अपने देश लौट आएँगे।—यिर्मयाह 32:13-15.

बाइबल में इस बात का कोई सुराग नहीं है कि हनमेल ने अनातोत की उस ज़मीन को गैर-कानूनी तरीके से हड़प लिया था। और ना ही ऐसा कोई सबूत मिलता है कि हनमेल ने यिर्मयाह को अनातोत का खेत खरीदने के लिए कहकर यहोवा का नियम तोड़ा, या फिर यिर्मयाह ने अपने छुड़ाने के अधिकार का गलत इस्तेमाल करके उस खेद को खरीद लिया।—यिर्मयाह 32:8-15.

[फुटनोट]

^ सामान्य युग पहली सदी में, बर-नबा नाम के लेवी ने अपनी ज़मीन बेच दी और उससे मिली रकम को उसने यरूशलेम में रहनेवाले ज़रूरतमंद मसीहियों के लिए दान कर दिया। बर-नबा की जायदाद या तो इस्राएल देश में या कुप्रुस में थी। या फिर उसने यरूशलेम के इलाके में यह ज़मीन कब्र के लिए हासिल की होगी।—प्रेरितों 4:34-37.