इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

666—सिर्फ एक पहेली नहीं

666—सिर्फ एक पहेली नहीं

666—सिर्फ एक पहेली नहीं

“उस को छोड़ जिस पर छाप अर्थात्‌ उस पशु का नाम, या उसके नाम का अंक हो, और कोई लेन देन न कर सके। ज्ञान इसी में है, जिसे बुद्धि हो, वह इस पशु का अंक जोड़ ले, क्योंकि वह मनुष्य का अंक है, और उसका अंक छः सौ छियासठ है।”—प्रकाशितवाक्य 13:17, 18.

 बाइबल में “पशु” की रहस्यमयी छाप या उसके नाम, अंक 666 के बारे में की गयी भविष्यवाणी ने लोगों में जितनी चिंता और दिलचस्पी जगायी है, उतनी शायद ही बाइबल के दूसरे विषयों ने जगायी हो। टी.वी. और इंटरनॆट पर, यहाँ तक कि फिल्मों, किताबों और पत्रिकाओं में भी पशु की इस छाप को लेकर बेहिसाब अटकलें लगायी गयी हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि बाइबल के मुताबिक अंक 666 उन लोगों की निशानी है जो मसीह-विरोधी हैं। दूसरे कहते हैं कि जो पशु के गुलाम हैं, उनकी पहचान के लिए यह नंबर उनके शरीर पर या तो गोदा जाता है, या फिर एक माइक्रोचिप में, कोड भाषा में यह नंबर लिखकर उनके शरीर के अंदर डाला जाता है। और कुछ ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि अंक 666 कैथोलिक चर्च के पोप की निशानी है। वे कहते हैं कि अगर पोप का सरकारी खिताब, विकेरियस फिलीई डी (परमेश्‍वर के पुत्र का पादरी) के बदले रोमन नंबर डाला जाए, और उसमें थोड़ी फेरबदल की जाए तो हिसाब करने पर उन्हें अंत में अंक 666 मिलेगा। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि रोमी सम्राट डायक्लीशन के लातीनी नाम का और इब्रानी भाषा में कैसर नीरो के नाम का हिसाब लगाने पर यही नंबर मिलेगा। *

लेकिन पशु की छाप के बारे में इस तरह के ख्याली-पुलाव या मन-गढ़ंत बातों में और बाइबल जो कहती है, उसमें बहुत फर्क है जैसा कि हम अगले लेख में देखेंगे। बाइबल इतना ज़रूर बताती है कि जब परमेश्‍वर इस मौजूदा संसार का नाश करेगा तब जिन लोगों पर यह छाप होगी, उन पर परमेश्‍वर का क्रोध भड़क उठेगा। (प्रकाशितवाक्य 14:9-11; 19:20) इसलिए अंक 666 का मतलब जानना सिर्फ एक मज़ेदार पहेली या गुत्थी सुलझाना नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है। और हम शुक्रगुज़ार हैं कि यहोवा परमेश्‍वर जो प्रेम का साक्षात्‌ रूप है और जो हमें आध्यात्मिक रोशनी देता है, उसने इस अहम विषय के बारे में अपने सेवकों को अँधेरे में नहीं रखा है।—2 तीमुथियुस 3:16; 1 यूहन्‍ना 1:5; 4:8.

[फुटनोट]

^ संख्या-विज्ञान के बारे में जानने के लिए सितंबर 8, 2002 की सजग होइए! (अँग्रेज़ी) देखिए।