इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“यहोवा का नाम फैलाने के लिए”

“यहोवा का नाम फैलाने के लिए”

“यहोवा का नाम फैलाने के लिए”

सारी दुनिया में लोग इस बात की कदर करते हैं कि प्रहरीदुर्ग और इसकी साथी पत्रिका सजग होइए! से उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान और दूसरी कई बातें सीखने को मिलती हैं। मिसाल के लिए, फ्रांस की एक युवती जो हमारी पत्रिकाएँ पढ़ती है, उसने हाल ही में यह खत लिखा:

“मैं एक जवान स्त्री हूँ और मेरा परिवार अफ्रीका से है। मैं ज़्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हूँ। कुछ समय पहले, मैंने आपकी पत्रिकाएँ पढ़नी शुरू कीं। इनके लुभावने विषय मुझे बहुत अच्छे लगते हैं और मैं समझ पा रही हूँ कि पढ़ने से कितना लाभ होता है। आपकी पत्रिकाओं की मदद से, मैंने शब्दों के अपने भंडार को और बढ़ाया है, और अब मैं खत लिखते वक्‍त बहुत कम गलतियाँ करती हूँ।

“मुझे हैरानी होती है कि आप लोग, इंसान, इस ग्रह और हमारे सिरजनहार के बारे में हर विषय कितने बढ़िया तरीके से पेश करते हैं। ये लेख इतने आसान होते हैं कि इनकी मदद से एक इंसान में पढ़ने की इच्छा जाग उठती है। किसी और के पास यह काबिलीयत नहीं कि सब किस्म के लोगों को एक-साथ सिखाए और समझाए।

“मुझे यह देखकर भी ताज्जुब होता है कि आप यह सब पैसे के लिए नहीं बल्कि यहोवा का नाम फैलाने के लिए करते हैं। मैं जानती हूँ कि आपके इस काम पर उसकी आशीष है, और मैं आपको शुक्रिया कहती हूँ। मेरी यही दुआ है कि आपको सिरजनहार से ताकत मिलती रहे ताकि आप इसी तरह दूसरों को सिखा सकें।”

आज यहोवा के साक्षी 235 देशों में बाइबल सिखाने का काम कर रहे हैं। प्रहरीदुर्ग 148 भाषाओं में, और सजग होइए! 87 भाषाओं में प्रकाशित की जाती है। ये पत्रिकाएँ किसी इंसान की तारीफ करने के लिए नहीं छापी जातीं। इनमें बाइबल से सलाह और ताज़ा जानकारी इस तरह पेश की जाती है जिससे सिरजनहार की महिमा हो, जो कहता है: “मैं ही . . . यहोवा हूं जो तुझे तेरे लाभ के लिये शिक्षा देता हूं।” (यशायाह 48:17) क्यों न आप भी पवित्र शास्त्र के साथ-साथ बाइबल का अध्ययन करने में मदद देनेवाली ये पत्रिकाएँ पढ़कर खुद को लाभ पहुँचाएँ?