इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

“इससे बढ़िया काम कुछ नहीं हो सकता”

“इससे बढ़िया काम कुछ नहीं हो सकता”

“इससे बढ़िया काम कुछ नहीं हो सकता”

ऑलक्सीस पाँच साल का है और मेक्सिको के मरेल्या शहर में रहता है। उसके माता-पिता यहोवा के साक्षियों के साथ बाइबल अध्ययन करते और उनकी सभाओं में जाते हैं। एक बार ऑलक्सीस, उनके साथ एक सर्किट सम्मेलन में गया। वहाँ जब उसने घर-घर के प्रचार का एक प्रदर्शन देखा, तो उसने फट-से अपने पिता से पूछा: “डैडी, डैडी, आप क्यों नहीं जाते प्रचार करने?” पिता ने जवाब दिया, “बेटे, इसीलिए तो मैं अध्ययन कर रहा हूँ कि प्रचार में जाने के काबिल बन सकूँ।” ऑलक्सीस, इतने जोश से भर गया था कि उसने कहा, “डैडी, इससे बढ़िया काम कुछ नहीं हो सकता।”

इस छोटे-से बच्चे को भी एहसास हुआ कि उसने यहोवा के बारे में जो सीखा है, उसके मुताबिक उसे काम करना चाहिए। उसकी मौसी के बच्चे उसी के घर में रहते थे। उसने पहले यहोवा से प्रार्थना की और फिर उन्हें बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक से कुछ कहानियाँ बतायीं जो उसने अपने माता-पिता से सीखी थीं। ऑलक्सीस को पढ़ना नहीं आता था, फिर भी वह तसवीरें देखकर कहानियाँ अच्छी तरह बता सकता था। उसने यह भी कहा कि वह परमेश्‍वर के उद्देश्‍यों के बारे में जो भी सीख रहा है, वह घर-घर जाकर लोगों को बताना चाहता है।

जी हाँ, छोटे-बड़े सभी ऐसी ज़िंदगी जी सकते हैं, जैसा “पवित्र” परमेश्‍वर यहोवा उनसे चाहता है और इस तरह उसके बारे में लोगों को गवाही देने का सबसे सम्मान भरा काम कर सकते हैं। (यशायाह 43:3; मत्ती 21:16) बेशक, एक इंसान के लिए इससे बढ़िया काम कुछ नहीं हो सकता।