साबा की सैर
साबा की सैर
साबा द्वीप पर नेदरलैंड्स का राज है। एक ज़माने में यह द्वीप उन समुद्री डाकुओं का अड्डा था जो लूट की तलाश में केरिबियन सागर में यात्रा करते थे। पोर्टो रिको से 240 किलोमीटर पूर्व की ओर बसे इस छोटे-से टापू में आज तकरीबन 1,600 लोग रहते हैं। उनमें से 5 यहोवा के साक्षी हैं। मगर ये दिलेर साक्षी एक ऐसी चीज़ की तलाश में हैं जो लूट से कहीं ज़्यादा अनमोल है। वे ‘अनंत जीवन के लिए सही मन रखनेवालों’ को ढूँढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।—प्रेरितों 13:48, NW.
परमेश्वर के राज्य की खुशखबरी इस द्वीप पर सबसे पहले जून 22, 1952 को पहुँची। (मत्ती 24:14) उस दिन यहोवा के साक्षियों ने सिबीआ नाम के 18 मीटर लंबे जहाज़ का लंगर साबा के तट पर डाला। गस्ट माकी और स्टैनली कार्टर नाम के दो मिशनरी द लैड्डर (यानी सीढ़ी) नाम के रास्ते पर चल पड़े। यह रास्ता दरअसल 500 से ज़्यादा पत्थरों की सीढ़ियों से बना था, जो साबा की राजधानी ‘द बॉटम’ (यानी निचला हिस्सा) नाम के कसबे की ओर ले जाता था। * द्वीप के लोगों तक पहुँचने के लिए कई सदियों तक इस सकरे रास्ते के सिवाय कोई और रास्ता नहीं था।
साबा में मसीहियों के प्रचार काम के बारे में संस्था की पहली रिपोर्ट सन् 1966 की यहोवा के साक्षियों की इयरबुक (अँग्रेज़ी) में छापी गयी। इस रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त द्वीप में सिर्फ एक ही जोशीला साक्षी था। बाद में कैनडा के एक परिवार ने कई सालों तक यहाँ सुसमाचार का प्रचार किया। हाल ही में, अमरीका से रसल और कैथी नाम के एक बुज़ुर्ग जोड़े ने साबा में आकर प्रचार काम किया। ज़रा उनकी कहानी सुनिए।
साबा का दौरा
जब मैं और मेरी पत्नी हवाई-जहाज़ से इस द्वीप पर पहुँचते हैं तो देखते हैं कि हमारा मेज़बान रॉनल्ड, हवाई-अड्डे पर हमारा इंतज़ार कर रहा है। सन् 1990 के दशक के ज़्यादातर सालों के दौरान द्वीप में वही अकेला साक्षी था। हम साग-सब्ज़ियों
से भरा एक छोटा-सा बक्सा उसके लिए लाए थे। और यह तोहफा पाकर वह बहुत खुश हुआ क्योंकि इस द्वीप में दूसरों को बेचने के लिए कुछ उगाया नहीं जाता। हम एक छोटे-से ट्रक पर चढ़ते हैं और वहाँ से माउंट सीनरी नाम के बुझे हुए ज्वालामुखी पर धीरे-धीरे आड़े-तिरछे रास्ते से होते हुए इसकी चोटी पर पहुँचते हैं।रास्ते में हम हैल्स गेट (नरक का फाटक) नाम के कसबे पर रुकते हैं। वहाँ रॉनल्ड यह देखने के लिए जाता है कि आम जनता के सूचना पट्ट पर रविवार के जन भाषण का निमंत्रण-पत्र अब भी लगा हुआ है या नहीं। हमें यह जानकर खुशी होती है कि वह अब भी वहाँ है। रॉनल्ड तुरंत वापस ट्रक में बैठ जाता है और हम द्वीप के सबसे बड़े कसबे, विंडवर्डसाइड (हवा की ओर) पहुँचने के लिए चढ़ना जारी रखते हैं। जैसा कि इसके अँग्रेज़ी नाम से ज़ाहिर होता है, यह सुंदर कसबा द्वीप के उस तरफ बसा है जहाँ से हवा बहती है। यह समुद्र तल से करीब 1,300 फुट [400 m] की ऊँचाई पर है। जब हमारी गाड़ी रॉनल्ड या रॉन के घर के करीब पहुँचती है, तो हम सामने के बरामदे पर एक रंगीन फलक देखते हैं जिस पर लिखा है, यह यहोवा के साक्षियों का राज्य घर है।
दोपहर के खाने के वक्त मैंने रॉन से वही सवाल पूछा जिसने हमें इस द्वीप का दौरा करने के लिए उकसाया: “राज्य का प्रचार करने के लिए आप साबा में कैसे आए?”
रॉन कहता है: “मैं और मेरी पत्नी पोर्टो रिको में यहोवा के साक्षियों के शाखा दफ्तर का निर्माण काम करने गए थे। सन् 1993 में यह काम पूरा होने के बाद भी हम विदेश में रहकर सेवा करना चाहते थे। सन् 1993 से पहले हम दोनों एक और पायनियर जोड़े के साथ साबा की सैर करने आए थे और हमें पता चला कि यहाँ 1,400 लोग रहते हैं मगर एक भी साक्षी नहीं है। इसलिए हमने पोर्टो रिको की शाखा समिति को बताया कि हम यहाँ आकर बसना चाहते हैं।
“हमारे सामने कोई खास अड़चन नहीं आयी और हमें यहाँ रहने की इजाज़त मिल गयी। मगर अफसोस कि दो साल बाद मेरी पत्नी बहुत बीमार पड़ गयी और हमें वापस केलिफॉर्निया जाना पड़ा। वहाँ उसकी मौत हो गयी और इसके बाद मैं साबा लौट आया। दरअसल अगर मैं कोई काम शुरू करता हूँ तो उसे अधूरा छोड़ना मुझे पसंद नहीं।”
साबा में घर-घर जाकर गवाही देना
रॉनल्ड का घर सौ साल पुराना है और उसकी बैठक को राज्य घर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। * जब हम नाश्ते का मज़ा ले रहे होते हैं और प्रचार में जाने की तैयारी करते हैं, तो बारिश होने लगती है और खुली छत का रसोई-घर पानी से तर हो जाता है। नाश्ते के बाद हम देखते हैं कि आसमान में अब भी यहाँ-वहाँ बादल छाए हुए हैं, फिर भी हम सुबह का वक्त द बॉटम नाम के कसबे में घर-घर प्रचार करने में बिताने के लिए निकल पड़ते हैं। रॉनल्ड हर घर-मालिक को नाम से बुलाता है। लोगों से हम किसी ऐसी घटना पर बात करते हैं, जो यहाँ हाल ही में घटी होती है। यहाँ के ज़्यादातर लोग रॉनल्ड और उसकी सेवा से वाकिफ हैं और कई लोग बेझिझक बाइबल साहित्य लेते हैं।
अगर कसबे के लोगों से आपकी जान-पहचान नहीं है, तो राज्य के संदेश में दिलचस्पी दिखानेवालों का रिकॉर्ड रखना मुश्किल हो सकता है। क्यों? रॉन बताता है: “कानून की माँग है कि यहाँ के सभी घरों पर एक ही रंग लगाया जाए।” उसने बिलकुल सच कहा, क्योंकि मैंने जब चारों तरफ नज़र दौड़ाई तो देखा कि साबा के सारे घर सफेद रंग के हैं और छतें लाल रंग की।
हम हर घर-मालिक से बाइबल पर चर्चा करने के बाद, उसे रविवार का बाइबल भाषण सुनने के लिए राज्य घर आने का न्यौता देते हैं। जब रॉनल्ड द्वीप में होता है तो हर हफ्ते वही जन भाषण देता है। फिलहाल, साबा में 17 बाइबल अध्ययन चलाए जा रहे हैं। सन् 2004 में 20 लोग मसीह की मौत के स्मारक में आए थे। यह गिनती भले ही बहुत कम लगे, मगर यह साबा की पूरी आबादी की 1 प्रतिशत है!
वाकई यहोवा के साक्षियों ने उद्धार के बारे में परमेश्वर का संदेश ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे साबा जैसा कोई छोटा-सा द्वीप हो या पूरा-का-पूरा महाद्वीप, यहोवा के साक्षी ‘सब जातियों के लोगों को चेला बनाने’ की आज्ञा को वफादारी से मान रहे हैं।—मत्ती 28:19.
साबा की सैर खत्म होने पर हमें बड़ा अफसोस हुआ। हवाई-जहाज़ पर चढ़ते हुए हमने विदाई ली। साबा का दौरा और द बॉटम तक चढ़ने में हमने जो वक्त बिताया, वह हमारे लिए एक याद बन जाएगा!
[फुटनोट]
^ ऐसा लगता है कि समुद्री डाकुओं ने इस कसबे को द बॉटम नाम दिया क्योंकि वे सोचते थे कि यह जगह ज्वालामुखी के अंदर बिलकुल तल में है।
^ सितंबर 28, 2003 को अमरीका के फ्लॉरिडा राज्य से कुछ स्वयंसेवक साबा गए और उन्होंने रॉनल्ड के घर के पासवाली एक इमारत को नया रूप देकर उसे राज्य घर बनाया। अब यहीं पर सभाएँ होती हैं।
[पेज 10 पर नक्शा]
(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)
पोर्टो रिको
[पेज 10 पर चित्र का श्रेय]
पीछे की तसवीर: www.sabatourism.com