इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बढ़िया चालचलन ‘परमेश्‍वर के उपदेश की शोभा बढ़ाता है’

बढ़िया चालचलन ‘परमेश्‍वर के उपदेश की शोभा बढ़ाता है’

बढ़िया चालचलन ‘परमेश्‍वर के उपदेश की शोभा बढ़ाता है’

रूस के क्रेस्नायार्स्क शहर में मारीया नाम की एक लड़की रहती है। वह इतना सुरीला गाती है कि उसकी टीचर ने स्कूल के कोरस में गाने के लिए उसका नाम दे दिया। लेकिन इसके फौरन बाद मारीया अपनी एक टीचर के पास गयी और बड़े अदब से उसने कहा कि कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें वह नहीं गा सकती। क्यों? क्योंकि धर्म से जुड़े गीत गाना, उसके बाइबल पर आधारित विश्‍वास के खिलाफ है। टीचर को यह सुनकर ताज्जुब हुआ कि ‘परमेश्‍वर की स्तुति में गाए जानेवाले गीत भी भला गलत हो सकते हैं?’

मारीया ने अपनी टीचर को समझाया कि वह क्यों त्रियेक ईश्‍वर की स्तुति में नहीं गा सकती। उसने बाइबल से दिखाया कि परमेश्‍वर और यीशु मसीह एक नहीं बल्कि अलग हैं और पवित्र आत्मा, परमेश्‍वर की सक्रिय शक्‍ति है। (मत्ती 26:39; यूहन्‍ना 14:28; प्रेरितों 4:31) मारीया कहती है: “इस बातचीत से टीचर और मेरे रिश्‍ते में कोई दरार नहीं आयी। दरअसल हमारे स्कूल के सभी टीचर बहुत अच्छे हैं। वे हम पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते और चाहते हैं कि हम उनसे हर बात साफ-साफ कहें।”

स्कूल में पूरे साल, मारीया के इस अटल विश्‍वास की वजह से उसके टीचरों और क्लास के बच्चों ने उसका बहुत आदर किया। मारीया कहती है: “मेरी ज़िंदगी में, बाइबल सिद्धांतों ने मेरी बहुत मदद की है। साल खत्म होने पर ईमानदारी और अच्छी व्यवस्था के लिए मुझे पुरस्कार दिया गया। मेरे मम्मी-डैडी को भी स्कूल की तरफ से एक धन्यवाद पत्र मिला जिसमें इस बात के लिए उनकी सराहना की गयी कि उन्होंने अपनी बेटी की परवरिश बहुत अच्छे ढंग से की है।”

मारीया ने अगस्त 18, 2001 में बपतिस्मा लिया। वह कहती है: “मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतने बढ़िया परमेश्‍वर, यहोवा की सेवा करने का मौका मिला है!” दुनिया-भर में यहोवा के सभी जवान साक्षी, तीतुस 2:10 (आर.ओ.वी.) में लिखे शब्दों के मुताबिक जीते हैं, जहाँ हम पढ़ते हैं: ‘सब बातों में हमारे उद्धारकर्त्ता परमेश्‍वर के उपदेश की शोभा बढ़ाओ।’

[पेज 32 पर तसवीर]

मारीया बपतिस्मे के बाद अपने मम्मी-डैडी के साथ

[पेज 32 पर तसवीर]

धन्यवाद पत्र और बढ़िया चालचलन के लिए सर्टिफिकेट