इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

ऑस्ट्रेलिया के भीतरी इलाके में योग्य लोगों को ढूँढ़ना

ऑस्ट्रेलिया के भीतरी इलाके में योग्य लोगों को ढूँढ़ना

राज्य उद्‌घोषक रिपोर्ट करते हैं

ऑस्ट्रेलिया के भीतरी इलाके में योग्य लोगों को ढूँढ़ना

ऑस्ट्रेलिया के एकदम भीतरी विशाल इलाके को लोग प्यार से ‘आउटबैक’ कहते हैं। इस दूर-दराज़ इलाके के कुछ हिस्सों में, पिछले 12 साल से सुसमाचार का प्रचार नहीं किया गया है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्षेत्र की राजधानी, डार्विन में रहनेवाले यहोवा के साक्षियों ने उन हिस्सों में योग्य लोगों को ढूँढ़ निकालने के लिए, नौ दिन का प्रचार अभियान चलाने का इंतज़ाम किया।—मत्ती 10:11.

अभियान शुरू करने के 12 महीने पहले ही बहुत सोच-समझकर तैयारियाँ की गयीं। इनमें आठ लाख से भी ज़्यादा वर्ग किलोमीटर तक फैले इलाके के नक्शे बनाना शामिल था। यह इलाका न्यू जीलैंड से तीन गुना बड़ा है। यह इलाका कितना विशाल है, इसे और भी अच्छी तरह समझने के लिए वहाँ के एक आम पशु-फार्म की मिसाल लीजिए। फार्म के फाटक से लेकर घर के दरवाज़े तक की दूरी 30 किलोमीटर से ज़्यादा है। इतना ही नहीं, कुछ फार्मों के बीच तो 300 या उससे भी ज़्यादा किलोमीटर का फासला है।

कुल मिलाकर 145 साक्षी, प्रचार के इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए आगे आए। कुछ तो ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी टस्मानिया द्वीप जितनी दूर से आए। कुछ साक्षी गाड़ी में आए जिसमें तंबू लगाने का सामान, बदलने के लिए गाड़ी के पुर्ज़े और ईंधन था। दूसरे अपना सामान ट्रेलर में डालकर लाए जो उनकी गाड़ियों के साथ लगा हुआ था। इसके अलावा, 22-सीटवाली दो बसें किराए पर ली गयी थीं ताकि जिनके पास सफर के लिए सही किस्म की गाड़ियाँ न हों, वे इन बसों से सफर कर सकें। बस से सफर करनेवाले भाई-बहनों ने चुने हुए इलाके में छोटे-छोटे कसबों के लोगों को गवाही देने पर ध्यान दिया।

सफर पर निकलने से पहले, अभियान के ज़िम्मेदार भाइयों ने भाषणों और प्रदर्शनों का इंतज़ाम किया। इनमें ये हिदायतें दी गयीं कि इस अनोखे इलाके में सुसमाचार कैसे पेश किया जाना है। मसलन, आदिवासियों की बस्तियों में अच्छी तरह गवाही देने के लिए आम तौर पर अदब-कायदे की कुछ माँगें पूरी करना, साथ ही आदिवासियों के रिवाज़ों से अच्छी तरह वाकिफ होना भी ज़रूरी है। वातावरण से जुड़ी अहम बातों का ध्यान रखने के बारे में भी बताया गया ताकि वहाँ के जंगली जीव-जंतुओं को किसी तरह का नुकसान न पहुँचे।

प्रचारकों के पास बताने के लिए एक-से-बढ़कर-एक अनुभव थे। मिसाल के लिए, आदिवासियों की एक बस्ती में भाइयों ने बाइबल से जन भाषण पेश करने का इंतज़ाम किया। बस्ती की मुखिया खुद लोगों के घरों में जाकर जन भाषण के बारे में इत्तला दी। भाषण के बाद, हाज़िर लोगों में 5 किताबें और 41 ब्रोशर बाँटे गए। एक और बस्ती में भाइयों की मुलाकात एक आदिवासी आदमी से हुई। उसके पास किंग जेम्स्‌ वर्शन की अपनी बाइबल थी, लेकिन वह बहुत ही पुरानी और फटेहाल थी। जब उससे पूछा गया कि क्या वह परमेश्‍वर का नाम जानता है, तो उसने हाँ में जवाब दिया। और फिर अपनी जैकिट से एक पुरानी प्रहरीदुर्ग पत्रिका निकाली। उसने पत्रिका में से मरकुस 12:30 का हवाला पढ़ा जिसमें लिखा है: “तू प्रभु अपने परमेश्‍वर [यहोवा] से अपने सारे मन से प्रेम रखना।” फिर उसने कहा: “मुझे यह आयत बहुत ही पसंद है।” उस आदमी के साथ काफी देर तक बाइबल से चर्चा हुई और फिर उसने एक नयी बाइबल और बाइबल की समझ देनेवाले दूसरे साहित्य कबूल किए।

कारपेंटेरिया की खाड़ी के पास, दस लाख एकड़ [400,000 ha] ज़मीन पर बसे एक पशु-फार्म के सुपरवाइज़र ने राज्य के संदेश में थोड़ी-बहुत दिलचस्पी दिखायी। जब उसे बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक और ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है * किताबें दिखायी गयीं, तो उसने पूछा कि क्या क्रिओल भाषा में कोई साहित्य मौजूद है। प्रचारकों को यह सवाल बड़ा अजीब लगा, क्योंकि कई आदिवासी क्रिओल बोल तो लेते हैं मगर उनमें से बहुत कम को उस भाषा में पढ़ना आता है। बाद में, प्रचारकों को पता चला कि इस फार्म में काम करनेवाले सभी 50 जनों को क्रिओल पढ़नी आती है। जब उस सुपरवाइज़र को क्रिओल भाषा में बाइबल की समझ देनेवाले साहित्य दिए गए, तो वह खुशी से फूला नहीं समाया और झट-से अपना टेलिफोन नंबर दे दिया ताकि आगे उससे संपर्क किया जा सके।

इन नौ दिनों में गवाही देने का काम ज़ोरों से करने का यह नतीजा निकला: कुल मिलाकर 120 बाइबलें, 770 किताबें, 705 पत्रिकाएँ और 1,965 ब्रोशर बाँटे गए। इसके अलावा, 720 वापसी भेंट की गयीं और 215 बाइबल अध्ययन शुरू किए गए।

जी हाँ, इस विशाल इलाके में फैले बहुत-से योग्य लोगों की आध्यात्मिक भूख आखिरकार मिटायी जा रही थी।—मत्ती 5:6.

[फुटनोट]

^ इन किताबों को यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है।

[पेज 30 पर नक्शा]

(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)

ऑस्ट्रेलिया

उत्तरी क्षेत्र

डार्विन

कारपेंटेरिया की खाड़ी

सिडनी

टस्मानिया