इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

जब यीशु के चेलों ने सुना कि पतरस जो कैद में था, दरवाज़े पर खड़ा है, तब उन्होंने ऐसा क्यों कहा: “उसका स्वर्गदूत होगा”?—प्रेरितों 12:15.

चेलों ने शायद यह गलत अंदाज़ा लगाया होगा कि जो दरवाज़े पर खड़ा है, वह पतरस का स्वर्गदूत है जो उनके लिए पैगाम लेकर आया है। आइए इस आयत के आस-पास की जानकारी पर गौर करें।

पतरस को हेरोदेस ने गिरफ्तार करवाया था। यह वही हेरोदेस था जिसने याकूब को मौत के घाट उतार दिया था। इसलिए यीशु के चेलों को लगा कि हेरोदेस, पतरस का भी वही हश्र करेगा। गिरफ्तार करने के बाद, पतरस को ज़ंजीरों से बाँधकर कैद में डाल दिया गया। और उस पर पहरा देने के लिए चार-चार पहरेदारों की चार शिफ्ट रखी गयी थीं। फिर एक रात, एक चमत्कार हुआ। एक स्वर्गदूत ने आकर पतरस को कैद से छुड़ाया। आखिरकार, जब पतरस को एहसास हुआ कि उसके साथ क्या हो रहा है, तो उसने कहा: “अब मैं ने सच जान लिया कि प्रभु ने अपना स्वर्गदूत भेजकर मुझे हेरोदेस के हाथ से छुड़ा लिया।”—प्रेरितों 12:1-11.

इसके बाद, पतरस फौरन यूहन्‍ना मरकुस की माँ मरियम के घर गया, जहाँ काफी चेले इकट्ठा हुए थे। जब पतरस ने दरवाज़ा खटखटाया, तो रुदे नाम की एक दासी दरवाज़ा खोलने के लिए आयी। पतरस की आवाज़ पहचानते ही, वह दरवाज़ा खोले बिना दूसरों को इसकी खबर देने के लिए भीतर दौड़ी गयी! जब चेलों को बताया गया कि दरवाज़े पर पतरस खड़ा है, तो पहले उन्हें यकीन नहीं हुआ। इसके बजाय उन्होंने यह गलत अंदाज़ा लगाया: “उसका स्वर्गदूत होगा।”—प्रेरितों 12:12-15.

क्या चेलों का यह मानना था कि पतरस को मार डाला गया है और उसकी आत्मा दरवाज़े पर खड़ी है? नहीं, ऐसा हरगिज़ नहीं हो सकता था। क्योंकि यीशु के चेले बाइबल की इस सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ थे कि मरे हुए “कुछ भी नहीं जानते।” (सभोपदेशक 9:5, 10) तो फिर, चेलों का यह कहने का क्या मतलब हो सकता था: “उसका स्वर्गदूत होगा”?

यीशु के चेले जानते थे कि शुरू से ही स्वर्गदूतों ने परमेश्‍वर के अलग-अलग सेवकों की मदद की है। जैसे, याकूब ने एक ऐसे “दूत” के बारे में बताया जो ‘उसे सारी बुराई से छुड़ाता आया था।’ (उत्पत्ति 48:16) और यीशु ने जिस छोटे बच्चे को अपने पास बुलाया था, उसके बारे में उसने अपने चेलों से कहा: “देखो, तुम इन छोटों में से किसी को तुच्छ न जानना; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि स्वर्ग में उन के दूत मेरे स्वर्गीय पिता का मुंह सदा देखते हैं।”—मत्ती 18:11.

गौर करने लायक बात यह है कि यंग का पवित्र बाइबल का शाब्दिक अनुवाद (अँग्रेज़ी) में, शब्द आगेलोस (“स्वर्गदूत”) का अनुवाद “पैगाम पहुँचानेवाला” किया गया है। ऐसा लगता है कि कुछ यहूदियों का यह मानना था कि परमेश्‍वर के हरेक सेवक का अपना एक स्वर्गदूत होता है, जो एक तरह से “हिफाज़त करनेवाला स्वर्गदूत” है। इस बारे में बाइबल सीधे-सीधे कुछ नहीं सिखाती। फिर भी, यह हो सकता है कि जब चेलों ने कहा कि “उसका स्वर्गदूत होगा,” तो वे यह अंदाज़ा लगा रहे थे कि जो दरवाज़े पर खड़ा था, वह पतरस का स्वर्गदूत है, जो उनके लिए पैगाम लेकर आया है।