इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बाइबल में गहरी दिलचस्पी के लिए दाद दी गयी

बाइबल में गहरी दिलचस्पी के लिए दाद दी गयी

बाइबल में गहरी दिलचस्पी के लिए दाद दी गयी

मारीआन्‍ना, दक्षिण इटली में रहनेवाली 18 साल की यहोवा की साक्षी है। वह अपने हाई स्कूल के आखिरी साल की पढ़ाई कर रही है। उसके स्कूल में कुछ और भी साक्षी बच्चे पढ़ते हैं।

मारीआन्‍ना लिखती है: “कुछ सालों से, ब्रेक के दौरान हम रोज़ाना बाइबल वचनों पर ध्यान दीजिए से रोज़ का बाइबल वचन पढ़ते आ रहे हैं। हम सिर्फ एक जगह पर यह चर्चा कर सकते थे, वह थी स्टाफ रूम के पास गलियारे में। यहाँ काफी शोर-शराबा होता है। और ज़्यादातर टीचर जब वहाँ से गुज़रते थे तो हमें देखते हुए जाते थे, और कुछ टीचर तो रुककर देखते थे कि हम क्या कर रहे हैं। इससे अकसर हमें उनके सवालों का जवाब देने का मौका मिला। लगभग हर दिन कोई-न-कोई टीचर रुककर हमसे पूछताछ करता था। कई तो बाइबल के वचन पर हमारी चर्चा सुनने के लिए रुक जाते थे और उन्होंने आध्यात्मिक बातों में साक्षियों की दिलचस्पी के लिए हमें दाद भी दी। एक बार तो ऐसा हुआ कि हमारे वाइस-प्रिंसिपल ने हमसे स्टाफ रूम में चर्चा करने के लिए कहा।

“जब मेरे टीचर ने देखा कि हम रोज़ कहाँ चर्चा करते हैं, तो उन्होंने प्रिंसिपल से इजाज़त माँगी कि हम किसी क्लासरूम में बैठकर यह चर्चा करें जहाँ ज़्यादा शोरगुल नहीं होता। प्रिंसिपल ने इसकी इजाज़त दी और मेरे टीचर ने सारी क्लास के आगे हमारी तारीफ की क्योंकि हमने सबके लिए एक उम्दा मिसाल रखी थी। हम सब बहुत खुश हैं कि यहोवा ने हमें स्कूल में उसकी गवाही देने का इतना बड़ा सम्मान दिया है।”