इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या दुनिया की बागडोर अब भी परमेश्‍वर के हाथों में है?

क्या दुनिया की बागडोर अब भी परमेश्‍वर के हाथों में है?

आपके लिए न्यौता . . .

क्या दुनिया की बागडोर अब भी परमेश्‍वर के हाथों में है?

कुदरती आफतें, जानलेवा बीमारियाँ, नामी-गिरामी लोगों के भ्रष्टाचार के कारनामे, आतंकवादी हमले, युद्ध और जुर्म। आजकल आए दिन ऐसी ही खबरें सुनने को मिलती हैं। चाहे हम ऐसे हालात के शिकार रहे हों या नहीं, मगर हम सभी के मन में कभी-न-कभी यह सवाल ज़रूर आया होगा कि आखिर इस दुनिया का क्या होगा और क्या हालात कभी सुधरेंगे?

ऐसे कई सवालों के जवाब देने के लिए, दुनिया के 200 से भी ज़्यादा देशों में यहोवा के साक्षियों ने एक भाषण पेश करने का इंतज़ाम किया है। इसका शीर्षक है: “क्या दुनिया की बागडोर अब भी परमेश्‍वर के हाथों में है?” इस भाषण में, आगे दिए अहम सवालों के जवाब परमेश्‍वर के अचूक वचन, बाइबल से दिए जाएँगे। और यह भी बताया जाएगा कि परमेश्‍वर ने भविष्य के बारे में क्या वादे किए हैं।

आज दुनिया में जो हो रहा है, क्या उसकी तरफ परमेश्‍वर ध्यान दे रहा है?

वह इंसानों के बारे में कैसा महसूस करता है?

क्या उसे आपकी फिक्र है?

ज़्यादातर इलाकों में यह भाषण, रविवार, अप्रैल 30, 2006 को यहोवा के साक्षियों के राज्य घर में दिया जाएगा। आपके यहाँ राज्य घर कहाँ पर है और यह भाषण किस वक्‍त दिया जाएगा, इसकी जानकारी देने में यहोवा के साक्षियों को बड़ी खुशी होगी।

हम आपका तहेदिल से स्वागत करते हैं कि आप भी आकर बाइबल पर आधारित इस बढ़िया भाषण को सुनें। इसके लिए आपसे कोई चंदा नहीं माँगा जाएगा। यह भाषण आपको इस सवाल का तसल्लीबख्श जवाब देगा: क्या दुनिया की बागडोर अब भी परमेश्‍वर के हाथों में है?