इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

पाठकों के प्रश्‍न

निर्गमन 23:19 में बतायी इस पाबंदी से हम क्या सीख सकते हैं: “बकरी का बच्चा उसकी माता के दूध में न पकाना”?

मूसा की कानून-व्यवस्था में दिए इस नियम का, बाइबल में तीन बार ज़िक्र आता है। यह नियम हमें सिखाता है कि यहोवा की नज़र में क्या उचित है और उसमें कैसी करुणा और कोमल भावनाएँ हैं। साथ ही, यह नियम इस बात पर ज़ोर देता है कि यहोवा को झूठी उपासना से सख्त नफरत है।—निर्गमन 34:26; व्यवस्थाविवरण 14:21.

बकरी या किसी और जानवर के बच्चे को उसी की माँ के दूध में पकाना, यहोवा के ठहराए इंतज़ाम के खिलाफ होता। परमेश्‍वर ने यह इंतज़ाम ठहराया है कि मादा जानवर के दूध से उसके बच्चों का पोषण हो और वे बढ़ सकें। इसलिए जैसा एक विद्वान कहता है, बकरी के बच्चे को उसी की माँ के दूध में पकाना, “माँ-बच्चे के बीच परमेश्‍वर के ठहराए पवित्र बंधन की तौहीन करना है।”

कहा जाता है कि बकरी के बच्चे को उसकी माँ के दूध में पकाना, झूठे धर्म के लोगों का एक आम रिवाज़ था। वे मानते थे कि ऐसा करने से पानी बरसेगा। अगर यह वाकई झूठे धर्म का रिवाज़ था, तो इस्राएली इस पाबंदी की वजह से आस-पास की जातियों के उस रिवाज़ से दूर रह सके जो बेमतलब का और क्रूरता से भरा था। मूसा की कानून-व्यवस्था में उन्हें साफ बताया गया था कि वे दूसरी जातियों की रीत पर न चलें।—लैव्यव्यवस्था 20:23.

आखिरी सीख यह है कि इस पाबंदी से हमें यहोवा की कोमल करुणा देखने को मिलती है। दरअसल, व्यवस्था में ऐसे बहुत-से नियम दिए गए थे जिनमें इस्राएलियों से कहा गया था कि वे जानवरों पर क्रूरता न करें और कुदरत के नियम के खिलाफ कोई भी काम न करें। मिसाल के लिए, किसी भी जानवर के बच्चे की बलि तब तक नहीं चढ़ायी जा सकती थी, जब तक कि वह अपनी माँ के साथ कम-से-कम सात दिन तक न रहा हो, जानवर और उसके बच्चे को एक ही दिन बलि नहीं चढ़ाया जाना था और किसी घोंसले से चिड़िया के साथ-साथ उसके अंडों या बच्चों को लेना मना था।—लैव्यव्यवस्था 22:27, 28; व्यवस्थाविवरण 22:6, 7.

इन सारी बातों से साफ है कि मूसा की कानून-व्यवस्था, सिर्फ जटिल नियमों और पाबंदियों की लंबी-चौड़ी लिस्ट नहीं है। इसके बजाय यह हमें कई ज़रूरी सबक सिखाती है। इसके पीछे छिपे सिद्धांत हमें उन ऊँचे नैतिक आदर्शों की और भी साफ समझ देते हैं, जिनसे यहोवा के शानदार गुणों की सही झलक मिलती है।—भजन 19:7-11.

[पेज 31 पर चित्र का श्रेय]

© Timothy O’Keefe/Index Stock Imagery