इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

क्या परमेश्‍वर की आँखें आप पर लगी हैं?

क्या परमेश्‍वर की आँखें आप पर लगी हैं?

क्या परमेश्‍वर की आँखें आप पर लगी हैं?

क्या महान सिरजनहार यहोवा के पास देखने की काबिलीयत है? बेशक है! बाइबल साफ शब्दों में यह तर्क देती है: ‘जिस ने आंख रची, क्या वह आप नहीं देख सकता?’ (भजन 94:9) यहोवा की आँखें इंसान की आँखों की तरह नहीं हैं। इंसान तो सिर्फ बाहरी रूप देख सकता है। मगर यहोवा तो हमारे ‘मनों को भी जांच सकता है।’ (नीतिवचन 17:3; 21:2) जी हाँ, यहोवा हमारे सोच-विचार, हमारे इरादों और दिल की गहराई में छिपी हमारी इच्छाओं को भी भाँप लेने की काबिलीयत रखता है।

यहोवा अच्छी तरह जानता है कि हम ज़िंदगी में किन मुश्‍किलों से गुज़रते हैं। और जब हम उससे मदद की भीख माँगते हैं, तो वह हमारी सुनता है। भजनहार ने लिखा: “यहोवा की आंखें धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान भी उनकी दोहाई की ओर लगे रहते हैं। यहोवा टूटे मनवालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता है।” (भजन 34:15, 18) यह जानकर हमें कितनी तसल्ली मिलती है कि यहोवा हमारे हालात को समझता है और हमारी दिल से निकली बिनतियों को सुनता है!

यहोवा की आँखें उन कामों पर भी लगी रहती हैं, जो लुक-छिपकर किए जाते हैं। वाकई, “जिसको हमें लेखा देना है, उसकी आंखों के सामने सब वस्तुएं खुली और बेपरदा हैं।” (इब्रानियों 4:13, आर.ओ.वी.) इसलिए चाहे हमारे काम अच्छे हों या बुरे, परमेश्‍वर उन सबको देखता है। (नीतिवचन 15:3) मिसाल के लिए, उत्पत्ति 6:8,9 कहता है कि “यहोवा के अनुग्रह की दृष्टि नूह पर बनी रही” और वह “परमेश्‍वर . . . के साथ साथ चलता रहा।” जी हाँ, नूह को यहोवा की मंज़ूरी और आशीषें इसलिए मिलीं, क्योंकि वह यहोवा की आज्ञाओं का पालन करता था और उसके धर्मी सिद्धांतों पर चलता था। (उत्पत्ति 6:22) लेकिन इसके बिलकुल उलट, नूह के ज़माने के लोग हिंसा और बदचलनी में डूबे हुए थे। ऐसा नहीं कि परमेश्‍वर इससे अनजान था। उसने “देखा, कि मनुष्यों की बुराई पृथ्वी पर बढ़ गई है, और उनके मन के विचार में जो कुछ उत्पन्‍न होता है सो निरन्तर बुरा ही होता है।” आखिरकार, यहोवा ने उन दुष्टों को नाश कर डाला, मगर नूह और उसके परिवार को बचा लिया।—उत्पत्ति 6:5; 7:23.

क्या यहोवा आप पर भी अनुग्रह करेगा? ज़रूर करेगा, क्योंकि यहोवा की आँखें “सारी पृथ्वी पर इसलिये फिरती रहती [हैं] कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपना सामर्थ दिखाए।” (2 इतिहास 16:9) बहुत जल्द, यहोवा एक बार फिर इस दुनिया से सब दुष्टों का नामो-निशान मिटा देगा और उन लोगों को छुटकारा दिलाएगा जो दिल से नम्र हैं।—भजन 37:10, 11. (w07 8/1)