इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

बल्गारिया के एक खास अभियान में कामयाबी

बल्गारिया के एक खास अभियान में कामयाबी

बल्गारिया के एक खास अभियान में कामयाबी

“कटाई के लिए फसल बहुत है, मगर मज़दूर थोड़े हैं। इसलिए खेत के मालिक से बिनती करो कि वह कटाई के लिए और मज़दूर भेज दे।”—मत्ती 9:37, 38.

यीशु के ये शब्द बल्गारिया पर कितने ठीक बैठते हैं! यह दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक बहुत सुंदर बॉलकन देश है। यहाँ की आबादी 70 लाख है और सिर्फ 1,700 प्रचारक हैं। इन मुट्ठी भर प्रचारकों के लिए पूरे देश में प्रचार करना मुश्‍किल था। इसलिए ऐसे हालात को मद्देनज़र रखते हुए शासी निकाय ने 2009 में कई यूरोपीय देशों से बल्गारियन भाषा बोलनेवाले साक्षियों को यहाँ आने और एक खास अभियान चलाने का मौका दिया। यह अभियान गर्मियों के महीनों में सात हफ्तों तक चलाया जाना था। और यह 14-16 अगस्त, 2009 को सोफिया में “जागते रहो!” ज़िला अधिवेशन के साथ खत्म होना था।

प्रचारक उमड़ पड़े

सोफिया के शाखा दफ्तर में भाई सोच रहे थे कि शायद फ्राँस, जर्मनी, ग्रीस, इटली, पोलैंड और स्पेन से ज़्यादा साक्षी यहाँ आने को तैयार नहीं होंगे। बात यह थी कि भाइयों को प्रचार के लिए छुट्टियाँ लेकर बल्गारिया आने-जाने का खर्चा खुद ही उठाना था। मगर यह देखकर उन्हें कितना अच्छा लगा कि हफ्ते-दर-हफ्ते अरज़ी देनेवालों की गिनती बढ़ती गयी और आखिरकार 292 लोगों की अरज़ियाँ मिलीं! अब बल्गारिया के तीन अलग-अलग शहरों काज़ानलाक, सेंडेंस्की और सिलिस्ट्रा में स्वयंसेवकों को प्रचार के लिए भेजा जा सका। सर्किट निगरान ने बल्गारिया के पायनियरों और प्रचारकों को भी इस अभियान में सहयोग देने के लिए बुलाया। नतीजा, 382 स्वयंसेवक पूरे जोश के साथ प्रचार में जुट गए ऐसे इलाकों में जहाँ शायद ही कभी खुशखबरी सुनायी गयी होगी।

आस-पास की मंडलियों के भाइयों को इत्तला कर दी गयी कि वे इनके रहने का बंदोबस्त कर दें। उन्होंने अपार्टमेंट और सस्ते होटल किराए पर ले लिए। बल्गारिया के भाइयों ने यहाँ आए स्वयंसेवकों की सुविधा और ज़रूरत पूरी करने में दिन-रात एक कर दिया। इन तीनों शहरों में प्रचारकों के मिलने के लिए जगह किराए पर ले ली गयी थी। मंडली की सभाओं का भी इंतज़ाम किया गया जिनका संचालन अलग-अलग देशों से आए भाई करनेवाले थे। यह देखकर भाइयों में जोश भर आया कि जिन जगहों पर एक भी साक्षी नहीं रहता था, वहाँ अब 50 प्रचारक मिलकर यहोवा की महिमा कर रहे थे।

बाहर देशों से आए इन स्वयंसेवकों ने इस अभियान में कमाल का जोश दिखाया। गर्मियों के मौसम में बल्गारिया का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है। लेकिन कोई भी बात इन जोशीले भाई-बहनों को रोक नहीं सकी। डेन्यूब नदी के तट पर बसे सिलिस्ट्रा शहर में 50,000 से भी ज़्यादा लोग रहते हैं, उन सभी को पहले तीन हफ्तों में ज़बरदस्त गवाही दी गयी। इसका नतीजा यह हुआ कि भाइयों ने और भी मेहनत की और आस-पास के गाँवों में यहाँ तक कि सिलिस्ट्रा से 55 किलोमीटर दूर पश्‍चिम की तरफ तुतराकान में भी खुशखबरी सुनायी गयी। आमतौर पर वे अपना प्रचार सुबह 9:30 बजे शुरू करते थे। फिर दोपहर का खाना खाने के बाद शाम 7 बजे तक या ज़्यादा देर तक प्रचार काम जारी रखते थे। उसी तरह काज़ानलाक और सेंडेंस्की के आस-पास के गाँवों और शहरों में भी इन जोशीले स्वयंसेवकों की वजह से प्रचार हो सका।

क्या हासिल किया गया?

इन सात हफ्तों में कमाल की गवाही दी गयी। जैसा कि प्रेषितों के दिनों में कहा गया था इन शहरों के लोग कह सके, ‘देखो, तुमने हमारे शहर को अपनी शिक्षाओं से भर दिया है।’ (प्रेषि. 5:28) इस अभियान में हिस्सा लेनेवाले साक्षियों ने 50,000 पत्रिकाएँ पेश कीं और 482 बाइबल अध्ययन शुरू किए। खुशी की बात है 1 सितंबर, 2009 को सिलिस्ट्रा में नयी मंडली बनायी गयी और काज़ानलाक और सेंडेंस्की में समूह बनाए गए। यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि जिन लोगों ने इस अभियान के दौरान खुशखबरी सुनी थी, वे अच्छी आध्यात्मिक तरक्की कर रहे हैं।

अभियान के पहले हफ्ते में बल्गारियन भाषा बोलनेवाली स्पेन की एक खास पायनियर बहन ने सिलिस्ट्रा में एक स्त्री, करिना को गवाही दी। वह सड़क पर अखबार बेच रही थी। करिना ने खुशखबरी में दिलचस्पी दिखायी और सभा के लिए आयी। वह बाइबल अध्ययन के लिए झट से तैयार हो गयी। उसका पति नास्तिक है इसलिए वह बोली कि अच्छा होगा कि उसका बाइबल अध्ययन पार्क में चलाया जाए। बाइबल अध्ययन में उसकी दो बेटियाँ भी बैठती थीं। बड़ी बेटी डेन्येला ने बाइबल की सच्चाइयों को जिस तरह अपनाया वह काबिले-तारीफ है। उसने एक ही हफ्ते में बाइबल सिखाती है किताब पूरी पढ़ ली और बाइबल की शिक्षा के मुताबिक उसने तुरंत मूर्तिपूजा छोड़ दी। फिर उसने अपने दोस्तों को खुशखबरी बतानी शुरू कर दी। उसे अध्ययन करते सिर्फ तीन हफ्ते हुए थे और उसने सभाओं में आना शुरू कर दिया। उसने बाइबल अध्ययन चलानेवाली बहन से कहा: “मुझे लगता है मैं भी आप लोगों की तरह यहोवा की एक साक्षी हूँ। मुझे क्या करना होगा ताकि मैं प्रचार शुरू कर सकूँ?” डेन्येला अपनी माँ और छोटी बहन के साथ अच्छी तरक्की कर रही है।

काज़ानलाक में बल्गारिया का एक भाई ऑरलीन जो अभियान के लिए इटली से आया था, वह प्रचार के बाद अपने रहने की जगह पर जा रहा था। रास्ते में उसने पार्क में बैठे दो जवान आदमियों को गवाही दी । उसने उन्हें बाइबल सिखाती है किताब दी और अगले दिन फिर से मिलने का इंतज़ाम किया। उस अभियान के दौरान ऑरलीन ने स्वीटोमिर के साथ बाइबल अध्ययन शुरू किया जो अगले दिन भी जारी रहा। नौ दिनों में ऑरलीन ने स्वीटोमिर के साथ आठ बार बाइबल अध्ययन किया। स्वीटोमिर कहता है: “तुमसे मिलने के दो दिन पहले मैंने परमेश्‍वर से प्रार्थना की थी कि मुझे बता कि तू कौन है। और मैंने वादा किया था कि अगर उसने मेरी मदद की, तो मैं अपनी ज़िंदगी उसे समर्पित कर दूँगा।” ऑरलीन के इटली लौटने पर बल्गारिया के भाइयों ने स्वीटोमिर के साथ अध्ययन जारी रखा और अब वह सच्चाई को अपना रहा है।

त्याग करनेवालों को ढेरों आशीषें

जिन लोगों ने दूसरे देश में खुशखबरी का प्रचार करने के लिए अपनी छुट्टियाँ और पैसा खर्च किया, वे कैसा महसूस करते हैं? स्पेन में सेवा करनेवाले एक प्राचीन ने लिखा: “इस अभियान की वजह से बल्गारिया और स्पेन के भाई एक-दूसरे के करीब आ गए हैं। जिन भाइयों ने इसमें हिस्सा लिया उन पर इसका बहुत असर हुआ है।” इटली के एक जोड़े ने लिखा: “यह महीना हमारी ज़िंदगी का सबसे खास महीना था!” उन्होंने आगे कहा: “इस अभियान ने हमारी कायापलट कर दी! अब हमारे सोचने का नज़रिया बदल गया है।” इस जोड़े ने हमेशा के लिए बल्गारिया में जाकर बसने के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया ताकि वे इस इलाके में सेवा कर सकें जहाँ उनकी ज़रूरत है। करीना नाम की अविवाहित पायनियर बहन स्पेन की रहनेवाली है, जिसने सिलिस्ट्रा में हुए अभियान में हिस्सा लिया था। इसके बाद उसने स्पेन में अपनी नौकरी छोड़ दी और बल्गारिया में बस गयी ताकि वह वहाँ शुरू हुई नयी मंडली की मदद कर सके। उसने इतना पैसा जमा कर लिया था ताकि वह एक साल बल्गारिया में रह सके। करीना अपने फैसले के बारे में कहती है: “मैं बहुत खुश हूँ कि यहोवा ने मुझे यहाँ बल्गारिया में सेवा करने का मौका दिया और उम्मीद करती हूँ कि मैं यहाँ ज़्यादा समय तक रह सकूँगी। मेरे पास पाँच बाइबल अध्ययन हैं, जिनमें से तीन सभाओं में आ रहे हैं।”

इटली में रहनेवाली एक बहन इस अभियान में हिस्सा लेना चाहती थी, मगर उसके पास छुट्टियाँ नहीं थीं, क्योंकि उसकी नयी-नयी नौकरी लगी थी। उसने बड़ी हिम्मत के साथ एक महीने की छुट्टी माँगी जिसमें वह तनख्वाह भी नहीं लेती। साथ ही उसने फैसला किया था कि अगर उसकी छुट्टी मंज़ूर नहीं हुई तो वह नौकरी छोड़ देगी। वह चौंक उठी जब उसके मालिक ने कहा: “ठीक है, मगर एक शर्त है: तुम्हें मुझे बल्गारिया का एक पोस्टकार्ड भेजना होगा।” यकीनन बहन ने महसूस किया कि यहोवा ने उसकी प्रार्थनाओं का जवाब दिया है।

बल्गारिया के वारना शहर की स्टानिस्लावा नाम की एक जवान बहन पूरे समय की नौकरी कर रही थी, जिसमें उसे अच्छी तनख्वाह मिलती थी। उसने सिलिस्ट्रा में हुए अभियान में हिस्सा लेने के लिए छुट्टी ली। जब उसने दूर-दूर से उसके देश में खुशखबरी का प्रचार करने आए पायनियरों की खुशी देखी, तो वह अपने आँसू रोक नहीं सकी। वह सोचने लगी कि इतना पैसा कमाकर वह क्या करेगी। जब वह दो हफ्ते बाद अपने घर लौटी तो उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और पायनियर बन गयी। अपने सृष्टिकर्ता को जवानी में याद करके उसे बहुत खुशी होती है।—सभो. 12:1.

यहोवा की सेवा में जोश के साथ हिस्सा लेने से क्या ही आशीषें मिलती हैं! प्रचार करने और खुशखबरी सुनाने के सबसे खास काम में अपना समय और ताकत लगाने से बेहतर काम और कोई नहीं हो सकता। क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे आप व्यक्‍तिगत तौर पर जीवन बचानेवाली इस सेवा में और ज़्यादा हिस्सा ले सकें? शायद आपके देश में ऐसे इलाके होंगे जहाँ प्रचारकों की काफी ज़रूरत है। क्या आप ऐसे इलाकों में जाकर बस सकते हैं? या आप दूसरी भाषा सीखने के बारे में सोच सकते हैं, जिससे आप अपने ही देश में उन लोगों की मदद कर सकें जो बाइबल की सच्चाई सीखने के लिए तरस रहे हैं। अपने प्रचार काम को बढ़ाने के लिए आप जो भी फेरबदल करेंगे, भरोसा रखिए कि यहोवा आपको ढेरों आशीषें देगा।—नीति. 10:22.

[पेज 32 पर बक्स/ तसवीर]

यादगार दिन

यूरोप के दूसरे देशों से जो भाई-बहन बल्गारिया में इस खास अभियान को सहयोग देने आए थे, उनमें से कइयों ने सोफिया में आयोजित होनेवाले “जागते रहो!” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होने की योजना बनायी। उन सभी से मिलकर, बल्गारिया के भाई-बहनों का बहुत हौसला बढ़ा। इस अधिवेशन में 2,039 लोग हाज़िर हुए थे और सभी लोग खुशी से भर उठे जब शासी निकाय के भाई जैफरी जेक्सन ने बल्गारियन भाषा में न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्चर्स्‌ को रिलीज़ किया। उस दिन शुक्रवार को हाज़िर सभी लोगों ने बहुत देर तक ज़ोरदार तालियों के साथ बाइबल के लिए अपनी कदरदानी ज़ाहिर की। बहुतों की आँखें खुशी से छलक पड़ीं। आसानी से समझ में आनेवाले इस सरल अनुवाद से बल्गारिया के नेक लोगों को यहोवा के बारे में सीखने में और मदद मिलेगी।

[पेज 30, 31 पर नक्शा]

(भाग को असल रूप में देखने के लिए प्रकाशन देखिए)

बल्गारिया

सोफिया

सेंडेंस्की

सिलिस्ट्रा

काज़ानलाक

[पेज 31 पर तसवीरें]

उन सात हफ्तों में कमाल की गवाही दी गयी