इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

सरल अँग्रेज़ी संस्करण की शुरूआत

सरल अँग्रेज़ी संस्करण की शुरूआत

सरल अँग्रेज़ी संस्करण की शुरूआत

हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि इस अंक से हम प्रहरीदुर्ग के अध्ययन संस्करण का एक नया संस्करण शुरू कर रहे हैं जो सरल अँग्रेज़ी भाषा में होगा। यह संस्करण एक साल के लिए हर महीने प्रकाशित होगा और अगर असरदार साबित हुआ तो आगे भी होता रहेगा। इसमें अध्ययन के लिए लेख होंगे और अगर जगह बची तो कुछ चुनिंदा लेख भी छापे जाएँगे। हमें विश्‍वास है कि इससे यहोवा के कई साक्षियों की सबसे अहम आध्यात्मिक ज़रूरत पूरी होगी। हम ऐसा क्यों कह सकते हैं?

फिजी, घाना, केन्या, लाइबेरिया, नाइजीरिया, पपुआ न्यू गिनी और सोलोमन द्वीप समूह जैसे देशों में आमतौर पर हमारे भाई अँग्रेज़ी बोलते हैं। हालाँकि ये भाई अपने देश की या दूसरी भाषाएँ बोलते होंगे लेकिन सभाओं और प्रचार के दौरान वे अकसर अँग्रेज़ी में बात करते हैं। लेकिन उनकी अँग्रेज़ी, हमारे प्रकाशनों में छपनेवाली अँग्रेज़ी से कहीं आसान होती है। इसके अलावा, कुछ साक्षी दूसरे देशों में जाकर बस गए हैं, जहाँ बातचीत करने के लिए उन्हें अँग्रेज़ी ही बोलनी पड़ती है, फिर भले ही उन्हें यह भाषा ठीक से न आती हो। इतना ही नहीं, सभाओं के लिए उन्हें अँग्रेज़ी भाषा की मंडली में जाना पड़ता है क्योंकि उनकी भाषा में सभाएँ नहीं होतीं।

प्रहरीदुर्ग लेख, जिनकी चर्चा हम हर हफ्ते अपनी सभाओं में करते हैं, हमें आध्यात्मिक रूप से पोषित करने का मुख्य ज़रिया हैं। तो हाज़िर सभी लोग इनसे फायदा उठा सकें इसके लिए इस नए संस्करण में सरल शब्द, व्याकरण और ऐसे वाक्य इस्तेमाल किए गए हैं, जिन्हें आसानी से समझा जा सके। इसका पहला पेज, अध्ययन संस्करण से अलग होगा। दूसरी बातें, जैसे उपशीर्षक, पैराग्राफ, दोहराने के सवाल और तसवीरें अध्ययन संस्करण की तरह ही होंगी। इसलिए आप प्रहरीदुर्ग अध्ययन के दौरान किसी भी संस्करण का इस्तेमाल कर सकते हैं। अँग्रेज़ी में इन दो संस्करणों के शब्दों में फर्क दिखाने के लिए नीचे उदाहरण दिया है, जो इसी अंक के पहले अध्ययन लेख के दूसरे पैराग्राफ से लिया गया है।

आशा है कि इस नए इंतज़ाम से उन लोगों को अपनी प्रार्थनाओं का जवाब मिलेगा, जिन्होंने यहोवा से कहा था: “मुझे समझ दे कि मैं तेरी आज्ञाओं को सीखूं।” (भज. 119:73) हमें यकीन है कि जिन्हें अँग्रेज़ी का कम ज्ञान है वे, साथ ही अँग्रेज़ी बोलनेवाले छोटे बच्चे भी अब हर हफ्ते प्रहरीदुर्ग अध्ययन की अच्छी तैयारी कर सकेंगे। वाकई यहोवा “भाइयों की सारी बिरादरी से प्यार” करता है! हम उसे धन्यवाद देते हैं कि वह “विश्‍वासयोग्य और सूझ-बूझ से काम” लेनेवाले दास के ज़रिए हमें सही समय पर आध्यात्मिक भोजन मुहैया करा रहा है।—1 पत. 2:17; मत्ती 24:45.

यहोवा के साक्षियों का निकाय