पूरी दुनिया में प्रचार करना और सिखाना
पूरी दुनिया में प्रचार करना और सिखाना
ढेरों ट्रैकट के साथ। बारह साल का नेथन ऑस्ट्रेलिया में रहता है। वह अपने बस्ते में बाइबल पर आधारित कुछ ट्रैकट रखता है और स्कूल के दोस्तों को प्रचार करता रहता है। एक दिन स्कूल से घर लौटते वक्त उसने एक बुज़ुर्ग स्त्री को देखा जो अपने घर के बाहर आँगन में खड़ी थी। वह नेथन को देखकर मुस्करायी तो वह भी मुस्कराया और उसने उस स्त्री को एक ट्रैकट दिया। फिर उसने नेथन को बताया कि तीन साल पहले उसके पति की मौत हो गयी थी। यह सुनकर नेथन ने अपने बस्ते से ट्रैकट मृत प्रिय जनों के लिए कौनसी आशा? निकालकर उसे दिया। जब नेथन ने उसे बताया कि फिरदौस में मरे हुए लोग फिर से ज़िंदा किए जाएँगे और वह अपने पति से दोबारा मिल पाएगी, तो उसकी आँखें भर आयीं। फिर उसने पूछा, “मगर ये सारी दुख-तकलीफें कब दूर होंगी?” नेथन ने दूसरा ट्रैकट निकाला जिसका शीर्षक था, बहुत जल्द सारे दुःख दूर होनेवाले हैं! फिर उस स्त्री ने पूछा कि तूम और क्या विश्वास करते हो? इस पर नेथन ने अपने बस्ते में से एक और ट्रैकट निकाला, यहोवा के साक्षी क्या विश्वास करते हैं? और वह देकर चला गया। कुछ हफतों बाद, उसने फिर उसी स्त्री को अपने आँगन में खड़े हुए देखा। उसने नेथन को अपने पास बुलाया और गले लगाकर कहा, “जानते हो नेथन, जब उस दिन तुमने मुझे वे ट्रैकट दिए थे, उसके बाद दो साक्षी स्त्रियाँ मेरे घर आयीं और अब मैं उनके साथ बाइबल अध्ययन कर रही हूँ।”