इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

प्रहरीदुर्ग का सरल अँग्रेज़ी संस्करण क्यों निकाला गया?

प्रहरीदुर्ग का सरल अँग्रेज़ी संस्करण क्यों निकाला गया?

दशकों से दुनिया-भर में लोगों ने प्रहरीदुर्ग में छापी जानेवाली बाइबल पर आधारित जानकारी से फायदा पाया है और वे इसके लिए बहुत शुक्रगुज़ार हैं। जुलाई 2011 में अँग्रेज़ी में इस पत्रिका के सरल संस्करण का पहला अंक निकाला गया। उस अंक में बताया गया था, “यह नया संस्करण एक साल के लिए प्रकाशित होगा और अगर यह फायदेमंद साबित हुआ तो हम इसे आगे भी छापते रहेंगे।”

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने फैसला किया है कि अँग्रेज़ी का यह सरल संस्करण हर महीने आता रहेगा। साथ ही, कुछ समय बाद यह फ्रेंच, पॉर्चुगीस और स्पैनिश भाषाओं में भी निकाला जाएगा।

यह लोगों को इतना अच्छा क्यों लगा?

दक्षिणी प्रशांत महासागर के इलाके में रहनेवाले कुछ भाइयों ने सरल संस्करण के बारे में लिखा, “अब भाई-बहन प्रहरीदुर्ग में दी जानकारी और अच्छी तरह समझ पाते हैं।” एक दूसरे खत में भाइयों ने लिखा, “जो वक्‍त पहले हम शब्दों का मतलब ढूँढ़ने और वाक्यों को समझाने में लगाते थे, अब वही वक्‍त हम उसमें दी आयतों को अच्छी तरह समझने में और यह देखने में लगाते हैं कि उनका लेख में दी जानकारी से क्या ताल्लुक है।”

एक बहन जिसने अमरीका में कॉलेज की पढ़ाई की थी, कहती है: “18 साल की पढ़ाई-लिखाई के बाद मैं भी ऐसी मुश्‍किल भाषा बोलने लगी जैसी स्कूल-कॉलेज की किताबों में होती है। मेरे सोचने का तरीका भी वैसा ही हो गया था, मैं भारी-भारी शब्दों का इस्तेमाल करती और बातों को बहुत पेचीदा बनाकर कहती। मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने सोचने और बोलने के तरीके में बहुत बदलाव करने की ज़रूरत है।” आज वह अच्छी तरह प्रचार कर पाती है। वह लिखती है, “प्रहरीदुर्ग के सरल संस्करण से मुझे बहुत मदद मिली। यह इस बात का एक बेहतरीन नमूना है कि कैसे किसी भी बात को आसान तरीके से कहा जा सकता है।”

इंग्लैंड में रहनेवाली एक बहन जिसका बपतिस्मा 1972 में हुआ था, उसने प्रहरीदुर्ग के सरल संस्करण के बारे में लिखा, “जब मैंने इसका सबसे पहला अंक पढ़ा, तो मुझे लगा मानो यहोवा मेरे साथ, मेरे कंधों पर अपना हाथ रखे बैठा है और हम मिलकर इसे पढ़ रहे हैं। यह ऐसा था मानो रात को सोने से पहले एक पिता अपने बच्चे को कहानी पढ़कर सुना रहा हो।”

अमरीका के बेथेल में रहनेवाली एक बहन जिसका 40 साल पहले बपतिस्मा हुआ था, कहती है कि सरल संस्करण से वह कई बार बाइबल की बातों को और बेहतर तरीके से समझ पायी है। उदाहरण के लिए, 15 सितंबर, 2011 के अंक में बक्स “कुछ शब्दों का मतलब” में समझाया गया था कि इब्रानियों 12:1 में दिए ‘गवाहों के बादल’ का मतलब है कि “वे [गवाह] इतने सारे थे कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती।” वह कहती है: “यह जानकारी पढ़कर मैं इस आयत को और अच्छी तरह समझ पायी।” हर हफ्ते मंडली में होनेवाले प्रहरीदुर्ग अध्ययन के बारे में उसने कहा: “भले ही एक बच्चा सीधे-सीधे सरल संस्करण से पढ़कर जवाब दे, फिर भी उसके शब्द आम अध्ययन संस्करण से अलग होते हैं जो कि ज़्यादातर लोगों के पास होता है। इसलिए हाज़िर लोगों को उसका जवाब सुनकर खुशी होती है।”

बेथेल में सेवा करनेवाली एक दूसरी बहन ने लिखा: “मैं मंडली में बच्चों के जवाब सुनने के लिए बेताब रहती हूँ। सरल संस्करण की मदद से वे पूरे यकीन के साथ जवाब दे पाते हैं। उनके जवाब सुनकर मेरा हौसला बढ़ता है।”

एक बहन जिसका बपतिस्मा सन्‌ 1984 में हुआ था, उसने सरल संस्करण के लिए इन शब्दों में अपनी कदरदानी ज़ाहिर की, “मुझे ऐसा लगता है जैसे यह मेरे लिए ही लिखा गया है। अब प्रहरीदुर्ग को समझना मुझे मुश्‍किल नहीं लगता। इससे मुझे प्रहरीदुर्ग अध्ययन में जवाब देने की हिम्मत मिली है।”

माता-पिताओं के लिए एक अनमोल खज़ाना

एक माँ जिसका लड़का सात साल का है, उसने बताया, “अपने बेटे को प्रहरीदुर्ग अध्ययन की तैयारी कराते वक्‍त उसे लेख के कुछ वाक्य समझाने में मुझे बहुत वक्‍त लगता था और मैं पूरी तरह पस्त हो जाती थी।” सरल संस्करण ने उनकी मदद कैसे की? वह लिखती है: “मुझे ताज्जुब होता है कि अब वह आसानी से पैराग्राफ पढ़ पाता है और अच्छी तरह उनका मतलब समझ पाता है। अब वह घबराता नहीं है क्योंकि इसके शब्द आसान हैं और वाक्य भी छोटे हैं। वह बिना मेरी मदद लिए सभा में जवाब देने की तैयारी कर पाता है और सभा के दौरान उसका ध्यान भी नहीं भटकता।”

नौ साल की एक लड़की की माँ लिखती है: “पहले हमें जवाब देने में उसकी मदद करनी पड़ती थी। मगर अब वह खुद तैयारी करती है। ऐसा कम ही होता है कि हमें उसे कुछ समझाने में बहुत-सा वक्‍त लगाना पड़े या बातों को तोड़-तोड़कर बताना पड़े। प्रहरीदुर्ग की बातें अब उसके सिर के ऊपर से नहीं जातीं, बल्कि वह उन्हें अच्छे से समझ पाती है और अध्ययन का पूरा-पूरा मज़ा उठा पाती है।”

बच्चे क्या कहते हैं?

बहुत-से बच्चों को लगता है कि प्रहरीदुर्ग का सरल संस्करण उन्हीं के लिए तैयार किया गया है। बारह साल की रेबेका ने गुज़ारिश की, “इस नए संस्करण को कभी बंद मत कीजिएगा।” उसने आगे कहा, “मुझे ‘कुछ शब्दों का मतलब’ भाग बहुत पसंद है। इसमें बतायी बातें हम बच्चों के लिए समझना बहुत आसान है।”

सात साल की निकालेट को भी ऐसा ही लगता है। वह कहती है, “मुझे प्रहरीदुर्ग को समझना बहुत मुश्‍किल लगता था। अब मैं बिना किसी की मदद लिए पहले से ज़्यादा जवाब दे पाती हूँ।” नौ साल की एमा ने लिखा, “इससे मुझे और मेरे छः साल के भाई को बहुत मदद मिली है। अब प्रहरीदुर्ग को समझना हमारे लिए और आसान हो गया है। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!”

जी हाँ, आसान शब्दों और सरल वाक्यों में तैयार किए गए प्रहरीदुर्ग के इस सरल संस्करण से बहुत लोग फायदा पा रहे हैं। इसकी मदद से कई लोग बाइबल की बेहतर समझ हासिल कर पा रहे हैं। इसलिए प्रहरीदुर्ग का यह संस्करण, अध्ययन संस्करण के साथ-साथ प्रकाशित होता रहेगा जिसने सन्‌ 1879 से कितनों की मदद की है।