प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अगस्त 2013

तुम्हें पवित्र कामों के लिए अलग किया गया है

चार तरीकों पर गौर कीजिए जिनकी मदद से हम पवित्र बने रह सकते हैं, ताकि यहोवा हमारी सेवा कबूल करे।

आपने पूछा

क्या मंडली की सभाओं में मसीही माता-पिताओं का बहिष्कृत बच्चे के साथ बैठना सही होगा?

जीवन कहानी

यहोवा ‘प्रति दिन मेरा बोझ उठाता है’

सेहत से जुड़ी गंभीर समस्याएँ होने के बावजूद, किस बात ने नामीबिया की एक बहन को 20 से भी ज़्यादा सालों से खुशी-खुशी पायनियर सेवा करने में मदद दी?

कभी-भी “यहोवा से चिढ़ने” मत लगिए

कुछ लोग दिल-ही-दिल में परमेश्‍वर के खिलाफ कड़वाहट से भर गए हैं। वे अपनी परेशानियों के लिए उस पर दोष मढ़ देते हैं। हम इस जाल में फँसने से कैसे बच सकते हैं?

माता-पिताओ, अपने बच्चों को शिशुपन से तालीम दीजिए

बच्चों को तालीम देना कब से शुरू करना चाहिए? और माँ-बाप को क्या-क्या सिखाना चाहिए?

एक-दूसरे में गहरी दिलचस्पी लो और एक-दूसरे की हिम्मत बँधाओ

मुश्‍किलों के बावजूद भी परमेश्‍वर की सेवा वफादारी से करते रहने के लिए, हम एक-दूसरे की मदद कैसे कर सकते हैं?

सोचिए कि आपको किस तरह का इंसान होना चाहिए

शैतान नहीं चाहता कि हम पर परमेश्‍वर की मंज़ूरी हो। हम यहोवा के साथ अपने रिश्‍ते की हिफाज़त करने के लिए क्या कर सकते हैं?

एलीशा ने अग्निमय रथ देखे थे—क्या आप उन्हें देख सकते हैं?

एलीशा का यहोवा पर मज़बूत विश्‍वास था और वह उस पर पूरा भरोसा करता था। हम उसकी मिसाल से क्या सीख सकते हैं?

अतीत के झरोखे से

राजा बहुत खुश हुआ!

पढ़िए कि कैसे स्वाज़ीलैंड के एक राजा ने बाइबल सच्चाइयों की कदर की।