प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण जनवरी 2014
यह अंक इस बात को पुख्ता करता है कि यहोवा हमेशा से राजा रहा है। साथ ही, यह मसीहाई राज और उन बातों के लिए हमारी कदरदानी बढ़ाता है जो इस राज ने हासिल की हैं।
उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया पश्चिम अफ्रीका में
किस बात ने यूरोप में रहनेवाले कुछ लोगों को पश्चिम अफ्रीका में बसने के लिए उकसाया, और इसका उन्हें क्या फल मिला?
युग-युग के राजा यहोवा की उपासना कीजिए
जब आप जानेंगे कि यहोवा कैसे पिता की तरह पेश आया है और किस तरह उसने यह ज़ाहिर किया है कि वह अब भी राजा है और दुनिया की बागडोर उसके हाथ में है, तो आप उसके करीब आएँगे।
यीशु के राज के 100 साल पूरे हो चुके हैं!
हम परमेश्वर के राज के शासन से कैसे फायदा पा सकते हैं? गौर कीजिए कि कैसे मसीहाई राजा ने अपनी प्रजा को शुद्ध किया, शिक्षा दी और संगठित किया।
जवानी में बुद्धिमानी से फैसले लीजिए
बहुत-से समर्पित मसीही जवान दूसरों की मदद करने में बढ़िया अनुभवों का लुत्फ उठा रहे हैं। आप कैसे पूरे दिल से यहोवा की सेवा करने में खुशी पा सकते हैं?
विपत्ति के दिन आने से पहले यहोवा की सेवा कीजिए
अनुभवी मसीहियों के पास यहोवा की सेवा में और ज़्यादा करने के कौन-से अनोखे मौके हैं?
“तेरा राज आए”—मगर कब?
हम क्यों भरोसा रख सकते हैं कि परमेश्वर का अभिषिक्त राजा जल्द ही कुछ कदम उठाएगा ताकि परमेश्वर की मरज़ी धरती पर पूरी हो?
बचपन में मैंने जो फैसला किया
अमरीका के ओहायो राज्य के कोलंबस शहर के एक छोटे लड़के ने कम्बोडियन भाषा सीखने का फैसला किया। लेकिन क्यों? इस फैसले ने कैसे आगे चलकर उसकी ज़िंदगी बदल दी?