प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अप्रैल 2014
इस अंक में बताया गया है कि हम मूसा की तरह विश्वास कैसे रख सकते हैं। यहोवा परिवार के सदस्यों से क्या उम्मीद करता है कि उन्हें कैसे अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। साथ ही, हम देखेंगे कि वह इसे पूरा करने में कैसे उन्हें मदद देता है।
मूसा के विश्वास की मिसाल पर चलिए
विश्वास ने कैसे मूसा को शरीर की ख्वाहिशें ठुकराने और यहोवा की सेवा में मिली ज़िम्मेदारियों की कदर करने में मदद दी? मूसा क्यों अपनी नज़र इनाम पाने पर लगाए रहा?
क्या आप “अदृश्य परमेश्वर” को देख सकते हैं?
यहोवा पर मूसा के विश्वास ने कैसे उसे इंसान के डर से बचाया और यहोवा के वादों पर विश्वास करने में मदद दी? यहोवा पर अपना विश्वास मज़बूत कीजिए ताकि आप उसे एक असल शख्स के तौर पर देख सकें, जो आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है।
जीवन कहानी
पूरे समय की सेवा—मुझे कहाँ ले गयी
अध्ययन: जानिए कि क्यों रॉबर्ट वॉलन अपने पूरे समय की सेवा में बिताए पिछले 65 सालों को याद करके कहते हैं कि उनकी ज़िंदगी मकसद और आशीषों से भरी थी।
कोई भी दो मालिकों की सेवा नहीं कर सकता
कुछ लोग पैसा कमाने के लिए अपने परिवार को छोड़ विदेश चले गए हैं। परिवार से दूर रहने से कैसे शादी, बच्चों और यहोवा के साथ हमारे रिश्ते पर असर पड़ता है?
हिम्मत रखिए—यहोवा आपका मददगार है!
काम के सिलसिले में विदेश में रह रहे एक पिता ने लौटकर कैसे अपनी पारिवारिक ज़िंदगी को सुधारा? यहोवा ने उसे कैसे मदद दी ताकि वह कम पैसों में भी अपने परिवार की देखभाल कर सके?
क्या आप यहोवा की प्यार-भरी परवाह के लिए शुक्रगुज़ार हैं?
यहोवा के प्यार और परवाह के पाँच पहलुओं पर गौर कीजिए और जानिए कि कैसे हम उसकी परवाह से फायदा पा सकते हैं?
क्या आप जानते थे?
बाइबल के ज़माने में, किसी व्यक्ति के जानबूझकर अपने ही कपड़े फाड़ने का क्या मतलब था?